
Champion's Trophy 2025; Shane Watson on Master of ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और सभी टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूएई में भारत और पाकिस्तान और भारत के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाले मैच आयोजित होंगे, तो वहीं टीम इंडिया के बाकी मैच भी यूएई में ही खेले जाएंगे और चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत -पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर के दौरान शेन वाटसन ने मीडिया से बातचीत की और चैंपियंस ट्रॉफी की वनडे विश्व कप से तुलना करते हुए शानदार टूर्नामेंट बताया. को लेकर टीम इंडिया के
Shane Watson on Virat Kohli and Rohit Sharma for the Champions Trophy.pic.twitter.com/kdDdbAFSP5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2025
शेन वाटसन ने चैंपियंस ट्रॉफी को विश्व क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भारत के लिए अलग जगह पर खेलना (दुबई में) थोड़ा अलग जरूर होगा. विराट कोहली (Shane Watson on Master of ODI Cricket) को लेकर जब वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर पूछा गया तो वाटसन ने जवाब दिया की विराट कोहली वनडे क्रिकेट के मास्टर हैं, वैसे तो वो हर फॉर्मेट के मास्टर हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट (Shane Watson Picks Virat Kohli as ODI Cricket Master) की बात करें तो वो खास तौर पर इस फॉर्मेट के मास्टर हैं.
इस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज
प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा, तो इसके ठीक अगले दिन भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी. और "मदर ऑफ द ऑल मैच" यानी भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने सामने होंगे. और इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से किया जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की खास बातें:
* कुल मिलाकर करीब 19 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे.
* दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम टूर्नामेंट का तटस्थ स्थान होगा, जहां भारत के मैच खेले जाएंगे
* भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप "ए" और अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप "बी' में रखा गया है.
* पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैचों का आयोजन होगा, जबकि यूएई में दुबई में मैच खेले जाएंगे. ICC ने एक सेमीफाइनल की मेजबानी दुबई को भी दी है. यह पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा.
* सभी मैच डे-नाइट खेले जाएंगे, 10 मार्च का दिन फाइनल के लिए रिजर्व रखा गया है. अगर किसी वजह से 5 मार्च को फाइनल नहीं खेला जाता है, तो खिताबी टक्कर ठीक अगले दिन खेली जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं