
Brian Lara big Statement on vivian richards : विश्व क्रिकेट में सबसे महान खिलाड़ी कौन है. इस सवाल का जवाब पूर्व महान दिग्गज ब्रायन लारा के पास है. बता दें कि विश्व क्रिकेट में विवियन रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम माना जाता है. वहीं इनमें से कोई एक दिग्गज किसी के बारे में बात करता है तो वह सुर्खियां बन जाती है. ऐसे में ब्रायन लारा ने (GOAT) यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को लेकर रिएक्ट किया है.
बता दें कि पिछले दिन 7 मार्च को विवियन रिचर्ड्स का बर्थडे था. ऐसे में लारा ने सोशल मीडिया पर रिचर्ड्स को बर्थ विश किया और कैप्शन में उन्होंने रिचर्ड्स को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम करार दिया. लारा का यह पोस्ट सोशल मीडया पर अब वायरल हो रहा है. लारा ने सर विवियन रिचर्ड्स को विश्व क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी करार दे दिया है.
बता दें कि विवियन ने अपने करियर में (Viv Richards - Cricket Player West Indies) 121 टेस्ट मैच खेले और कुल 8540 रन बनाने में सफल रहे. वहीं, वनडे में उनके नाम 187 मैच में 6721 रन दर्ज हैं. वनडे में विवियन ने 11 शतक और टेस्ट में 24 शतक लगाने में सफल रहे हैं.
लारा की बात करें तो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने 131 टेस्ट में 11953 रन बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल रहे हैं. वहीं, वनडे में लारा ने 299 मैच में 10405 रन बनाए. वनडे में लारा के नाम 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे हैं. बता दें कि लारा के नाम टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेललने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. लारा ने 400 रन टेस्ट में अकेले बनाए हैं. लारा का यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं