Brendon McCullum on Greatest White-Ball Player Of England: इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने इंग्लैंड के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो व्हाइट-बॉल क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज मानते हैं. स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए मैक्कुलम ने अपनी बात रखी है. मैक्कुलम ने जोस बटलर को इंग्लैंड क्रिकेट का सबसे महान व्हाइट-बॉल खिलाड़ी करार दिया है. कोच ने बटलर को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि बटलर का करियर अविश्वसनीय रहा है.. अगर वह कल रिटायर हो जाता है, तो वह यकीनन इंग्लैंड का अब तक का सबसे महान व्हाइट-बॉल खिलाड़ी माना जाएगा"
मैक्कुलम ने कहा, " उसके पास साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा है. मैं चाहता हूं कि वह अगले कुछ सालों में ऐसी जगह पर पहुंच जाए जहां उसे किसी चीज को डिफेंड करने की कोशिश न करना पड़े. वह क्रीज पर जाता है और रन बनाता है. उसे इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करता है, व्हाइट-बॉल टीम का नेतृत्व करना पसंद है. बटलर अपने आस-पास की प्रतिभा का अधिकतम लाभ उठाने वाले क्रिकेटर हैं. "
बता दें कि इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर चोट के चलते इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह फिल साल्ट को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा ODI सीरीज़ के लिए हैरी ब्रूक को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, हालांकि अभी इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. वनडे सीरीज़ का आगाज 19 सितंबर से होना है तो वहीं, टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 सितंबर से खेला जाएगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी तो वहीं, दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है.
इंग्लैंड T20I टीम: फिल साल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रीस टॉपले, जॉन टर्नर
इंग्लैंड की वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान)/ हैरी ब्रुक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपले, जॉन टर्नर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं