विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2020

BBL 2020: लाइव मैच में 'DJ वाले बाबू' ने संगीत बजाते हुए ली उबासी, लोगों ने किया ट्रोल..देखें Video

सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के मैच के दौरान (Sydney Sixers vs Melbourne Renegades, 6th Match) स्टेडियम में आए डीजे (DJ) को संगीत बजाने के क्रम में उबासी लेते हुए देखा गया. डीजे के द्वारा लाइव मैच में उबासी लेता देख फैन्स हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.

BBL 2020: लाइव मैच में 'DJ वाले बाबू' ने संगीत बजाते हुए ली उबासी, लोगों ने किया ट्रोल..देखें Video
BBL 2020: लाइव मैच में 'DJ वाले बाबू' ने संगीत बजाते हुए ली उबासी, लोगों ने किया ट्रोल..देखें Video

बिग बैश लिग 2020 (BBL 2020) में क्रिकेट फैन्स चौके और छक्के का मजा ले रहे हैं तो वहीं लाइव मैच के दौरान फैन्स के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए 'डीजे' को भी रखा गया है जो ओवरों के बीच में म्यूजिक बजाकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर देता है.. लेकिन बीबीएल के छठे मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने फैन्स का दिल तोड़ दिया. सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के मैच के दौरान (Sydney Sixers vs Melbourne Renegades, 6th Match) स्टेडियम में आए डीजे (DJ) को संगीत बजाने के क्रम में उबासी लेते हुए देखा गया. डीजे के द्वारा लाइव मैच में उबासी लेता देख फैन्स हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.

क्रिस लिन ने फिर खेली तूफानी पारी, BBL में बनाया रिकॉर्ड, तोड़ा एरोन फिंच का रिकॉर्ड

बिग बैश लीग (BBL) के ट्विटर पर वीडियो भी शेयर की गई है जिसमें डीजे का यह अलग अंदाज देखा गया. लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर डीजे को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं. दूसरी ओर स्टेडियम में डीजे ने जोर-जोर से संगीत भी बजाई जिससे कमेंटेटर ब्रेट ली और मार्क नाराज नजर आए. 

सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के दौरान कमेंट्री करते हुए ब्रेट ली ने कहा कि डीजे वाले जोर से गाना बजा रहे हैं, गेंद फेंके जाने के समय डीजे को संगीत बजाना बंद कर देना चाहिए. क्योंकि इससे बल्लेबाजों की एकाग्रता भंग होती है. दरअसल मैच के दौरान डीजे वाले संगीत बेहद ही तीव्र गति से बजा रहे थे जिसे देखकर कमेंटेटरों ने कमेंट्री के दौरान इसकी आलोचना भी की थी. इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को सिडनी सिक्सर्स से 145 रनों से हार झेलनी पड़ी.

IIND vs AUS A: रहाणे की कप्तानी का दिखा जलवा, प्लानिंग करके बल्लेबाज को ऐसे करवाया आउट..देखें Video

सिडनी सिक्सर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 60 रन पर ऑलआउट हो गई. बीबीएल के इतिहास में सिडनी सिक्सर्स के द्वारा हासिल की गई यह जीत रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: