
Barinder Sran: जब किस्मत मेहरबान हो, तो यह किसी भी रूप में आ जाती है. आपके लिए रास्ते बनते जाते हैं. फिर चाहे यह किसी दिग्गज की प्रशंसा से बनें, यह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का ट्वीट ही था लेफ्टी पेसर बरिंदर सरन (Barinder Sran call it a day) के बारे में, जिन्होंने आईपीएल के दौरान बाकी टीमों को उनकी ओर देखने को मजबूर कर दिया था. वैसे एक समय बरिंदर बॉक्सर बनना चाहते थे और उन्होंने भिवानी बॉक्सिंग क्लब में खासा समय गुजारा था, लेकिन किस्मत में तो क्रिकेट में इंडिया कैप पहनी लिखी थी. और वह रिकॉर्ड भी लिखा, तो जो अभी भी उनके माथे पर चिपका हुआ है. मतलब कोई और भारतीय गेंदबाज इसे नहीं तोड़ सका है और इसे तोड़ना आसान भी नहीं है
31 YEARS OLD BARINDER SRAN RETIRES FROM ALL FORMS OF CRICKET...!!
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) August 29, 2024
- HE PLAYED 6 ODI'S & 2 T20I'S FOR INDIA 🇮🇳 .
- HE TOOK 10 WICKETS IN HIS 8 INTERNATIONAL MATCHES 🇮🇳.
- HE TOOK 18 WICKETS IN 24 IPL MATCHES.
HAPPY RETIREMENT SRAN...!!! .#Cricket #IPL2025 #Retirement pic.twitter.com/ef8wMzQ0pZ
किंग्स XI का विज्ञापन लाया जिंदगी में बदलाव
किसान के बेटे बरिंदर किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के विज्ञापन से पहले तक गांव में टेनिस बॉल से खेला करते थे. ट्रॉयल का विज्ञापन आया, तो बरिंदर भी गांव से चले आए. वह अलग बात है कि अनुबंध नहीं मिला. लेकिन इससे उन्हें पंजाब के 30-40 अनकैप्ड खिलाड़ियों में जगह दिला दी. इसके बाद बरिंदर ट्रेनिंग के लिए चंडीगढ़ गए. इंडिया अंडर-19 स्पीड्स्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इससे दुबई स्थिति आईसीस अकादमी में ट्रेनिंग का भी मौका मिला. पहली बार 2015 में राजस्थान रॉयल्स ने चुना.
Barinder Sran announces retirement from all forms of cricket.
— Gajan (@JayHind108) August 30, 2024
He took Virat Kohli's wicket in the 2016 IPL final game
This Still heart as a RCB Fanpic.twitter.com/GYCHGob2Eu
जल्द ही मिला भारत के लिए मौका
साल 2016 आया, तो बरिंदर सरन के लिए जिंदगी बदलने वाला आया क्योंकि तब तक इस लेफ्टी पेसर ने करीब आठ ही लिस्ट ए (घरलू वनडे) मैच खेले थे, लेकिन दिग्गजों से तारीफ मिली, तो देश के लिए तीनों ही फॉर्मेटों में उनका आगाज हो गया. यह बात अलग है कि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल के दोनों फॉर्मेटों में करियर का आगाज हो गया, लेकिन इसी साल जून में जिंबाब्वे के खिलाफ वह भारत के लिए आखिरी बार खेले, लेकिन इस सीरीज में उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जो न उनसे पहले ही कोई कर सका था और न ही कोई उनके बाद कर सका है.
यह रिकॉर्ड बड़ा है, कौन भारतीय तोड़ेगा
बरिदंर सरन ने जिंबाब्वे के खिलाफ 20 जून को टी20 करियर का आगाज किया. और पहले ही मैच में इस लेफ्टी पेसर ने चार ओवर में दस रन देकर 4 विकेट चटकाए. यह प्रदर्शन पहले ही टी20 मैच में किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया, जो अभी तक कायम है. इस प्रदर्शन के साथ ही वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे.
...पर नहीं खिंच सका करियर
शानदार आगाज के बावजूद बरिंदर सरन भारत के लिए छह वनडे और दो टी20 मैच ही खेल सके. बरिंदर ने इन छह मैचों में 7 और दो टी20 मैचों में छह विकेट चटकाए, लेकिन बरिंदर एक बार टीम से बाहर गए, तो फिर कभी उनकी वापसी नहीं हुई. और अब 31 साल के बरिंदर सरन ने संन्यास का ऐलान किया है, तो जाहिर है कि वह शायद आपको लीजेंड क्रिकेट लीग में खेलते दिखाई पड़ जाएं क्योंकि इस तरह की लीग में खेलने के लिए मुख्यधारा की क्रिकेट से संन्यास लेना होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं