Babar Azam, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में बाबर आजम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. बाबर की बल्लेबाजी को लेकर काफी समय से बात हो रही थी. पिछले टी-20 में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जब एक फैन ने बाबर से बदतमीजी की थी और उन्हें टी-20 के लायक नहीं कहा था. लेकिन तीसरे टी-20 में बाबर अलग ही अंदाज में नजर आए. बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में क्रीज पर आते ही धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चौंका कर रख दिया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को यकीन ही नहीं हो पाया कि बाबर इस तरह से भी खेल सतकते हैं. (Babar Azam vs Virat Kohli in T20)
बाबर आज़म अपनी बल्लेबाजी के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की गेंदों पर हैट्रिक चौके जड़कर फैन्स को झूमने का मौका दे दिया. उन्होंने बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी को थर्ड मैन के पार पहुंचाया, बाबर ने शुरुआती 10 गेंदों पर 22 रन ठोक दिए थे. वहीं, मैच में बाबर ने 28 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. बाबर ने अपनी तूफानी पारी में चार चौके लगाए. उनका स्टाइक रेट 146.43 का रहा है.
कोहली से निकले आगे (Most run in T20I)
बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से आगे निकल गए हैं.
कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 125 मैच की 117 पारी में 4188 रन बनाए थे. वहीं, अब बाबर के नाम 126 मैच की 119 पारी के दौरान 4192 रन बना लिए हैं. ऐसा कर बाबर ने कोहली को टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने T20I में 4231 रन बनाए हैं.
अब क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड निशाने पर (Fastest to 11,000 runs in T20)
बता दें कि. बाबर टी-20 में सबसे तेज 11000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बनने के लिए अब बाबर अब 14 रन दूर हैं. अगली पारी में 14 रन बनाते ही बाबर टी-20 में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि गेल ने 11000 रन टी-20 में 314 पारियां में बनाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, अब बाबर ने 296 पारियों खेलकर 10986 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं