Pakistani cricketers congratulated Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक का 13वां दिन भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के नजरिए से भी काफी अहम है. हमारी तरफ से जहां आज (8 अगस्त) नीरज चोपड़ा गोल्ड के लिए मैदान में जोर लगाएंगे. वहीं करोड़ों पाकिस्तानियों की आस अरशद नदीम से जुड़ी हुई है. फाइनल राउंड से पहले 27 वर्षीय जैवलिन थ्रोअर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं. टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान शान मसूद ने उन्हें फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर सबसे पहले खूब सारी बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने आगामी मुकाबले के लिए कहा है, ''हमारी नेक तमन्नाएं, हमारी दुआएं आपके साथ हैं. काफी बेचैनी से हम भी इंतजार कर रहे हैं. इंशाल्लाह पूरी उम्मीद है आप पाकिस्तान के लिए मेडल लेकर आएंगे. आपकी उपलब्धियां पाकिस्तान के लिए जितना बोलूं उतना कम है. आप एक रोल मॉडल हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि आप 8 अगस्त को पाकिस्तान का झंडा भी लहराएंगे और पोडियम पर भी काबिज होंगे. आल द बेस्ट.''
शान मसूद के अलावा हाल ही में पाकिस्तान की टीम में उप कप्तानी की जिम्मेदारी पाने वाले युवा खिलाड़ी ने सऊद शकील ने कहा है, ''अरशद नदीम को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद. हम बहुत उम्मीद रखते हैं कि आप पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.''
Supporting our star Arshad Nadeem 🌟
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 8, 2024
Pakistan team wishes Arshad all the best ahead of the Men's Javelin Throw final at the Paris Olympics tonight 👏 pic.twitter.com/qOqvewkRkp
वाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान की अगुवाई करने वाले कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का कहना है, ''अरशद नदीम फाइनल में पहुंच गए हैं. मेरी तरफ से उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं. उनके लिए दुआएं करें. जिससे वह अच्छे तरीके से फिनिश करें और गोल्ड मेडल जीतें.''
युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है हम बहुत प्राउड फील कर रहे हैं. हमारी दुआएं उनके साथ हैं. इंशाअल्लाह वह गोल्ड मेडल लाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं