विज्ञापन

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: बाबर, नसीम, शाहीन समेत सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने एक सुर में कहा, ''ये गोल्ड मेडल हम जीतेंगे''

Pakistani cricketers congratulated Arshad Nadeem: पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अरशद नदीम को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि ये गोल्ड मेडल हम जीतेंगे.

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: बाबर, नसीम, शाहीन समेत सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने एक सुर में कहा, ''ये गोल्ड मेडल हम जीतेंगे''
Arshad Nadeem

Pakistani cricketers congratulated Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक का 13वां दिन भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के नजरिए से भी काफी अहम है. हमारी तरफ से जहां आज (8 अगस्त) नीरज चोपड़ा गोल्ड के लिए मैदान में जोर लगाएंगे. वहीं करोड़ों पाकिस्तानियों की आस अरशद नदीम से जुड़ी हुई है. फाइनल राउंड से पहले 27 वर्षीय जैवलिन थ्रोअर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं. टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान शान मसूद ने उन्हें फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर सबसे पहले खूब सारी बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने आगामी मुकाबले के लिए कहा है, ''हमारी नेक तमन्नाएं, हमारी दुआएं आपके साथ हैं. काफी बेचैनी से हम भी इंतजार कर रहे हैं. इंशाल्लाह पूरी उम्मीद है आप पाकिस्तान के लिए मेडल लेकर आएंगे. आपकी उपलब्धियां पाकिस्तान के लिए जितना बोलूं उतना कम है. आप एक रोल मॉडल हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि आप 8 अगस्त को पाकिस्तान का झंडा भी लहराएंगे और पोडियम पर भी काबिज होंगे. आल द बेस्ट.''

शान मसूद के अलावा हाल ही में पाकिस्तान की टीम में उप कप्तानी की जिम्मेदारी पाने वाले युवा खिलाड़ी ने सऊद शकील ने कहा है, ''अरशद नदीम को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद. हम बहुत उम्मीद रखते हैं कि आप पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.'' 

वाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान की अगुवाई करने वाले कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का कहना है, ''अरशद नदीम फाइनल में पहुंच गए हैं. मेरी तरफ से उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं. उनके लिए दुआएं करें. जिससे वह अच्छे तरीके से फिनिश करें और गोल्ड मेडल जीतें.'' 

युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है हम बहुत प्राउड फील कर रहे हैं. हमारी दुआएं उनके साथ हैं. इंशाअल्लाह वह गोल्ड मेडल लाएं. 

यह भी पढ़ें- Javelin Throw Final Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें 'जैवलिन थ्रो' का फाइनल मुकाबला, नीरज चोपड़ा से है गोल्ड की उम्मीद


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"सिराज और शमी की तरह है...", सौरव गांगुली ने भारत के इस गेंदबाज को बताया भविष्य का सुपरस्टार
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: बाबर, नसीम, शाहीन समेत सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने एक सुर में कहा, ''ये गोल्ड मेडल हम जीतेंगे''
Hong Kong completed 3rd fastest chase in T20I history Ayush Shukla Hong Kong vs Mongolia icc mens t20 world cup qualifier
Next Article
गजब! हांगकांग ने महज 10 गेंदों में जीत लिया मैच, आयुष शुक्ला ने चारों के चारों ओवर डाले मेडन, पढ़ें पूरे मैच का रोमांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com