
Babar Azam: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी बहुत ही फिस्सडी साबित हुई. पाकिस्तान को 8 रन क स्कोर पर पहला झटका लगा अब्दुल्ला शफीक के रूम में और उसके बाद 49 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका इमाम उल हक़ के रूप में लगा. उसके बाद पकिस्तान की टीम की बल्लेबाज़ी को शान मसूद और बाबर आज़म (Babar Azam) ने संभाला लेकिन ये पार्टनरशिप भी ज्यादा डरे तक क्रीज़ पर नहीं टिक सकी और पहले शान मसूद अपना अर्धशतक पूरा करके 60 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
HAZELWOOD CLEANS UP BABAR. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2023
- What a dream ball, Josh....!!!!!pic.twitter.com/XbZXA1PkZ4
Josh Hazlewood strung together 24 consecutive dots in his post-tea spell - and it included the BIG wicket of Babar Azam! 🔥 #AUSvPAK pic.twitter.com/GIgxjoLwyI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2023
नज़रे आज एक बार फिर बाबर आज़म पर थी लेकिन बाबर भी अपना अर्धशतक पूरा किया बिना ही 41 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. पारी के 41 वें ओवर में बाबर आज़म को हेजलवुड (Josh Hazlewood Bold Babar Azam) ने क्लीन बोल्ड कर दिया. गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की आती हुई बाबर (Babar Azam Reaction After Bold) को ग़ज़्ज़ा देकर विकेट को चुम गई और बाबर खड़ा होकर पीछे विकेट को निहारते रहे. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाये और पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रनों पर सिमट गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं