विज्ञापन

''एक मैच में 20'', पाकिस्तानी स्पिनरों को निकम्मा समझते हैं ग्रीन टीम के कोच, बयान से मचा दी सनसनी

Azhar Mahmood Big Statement: पाकिस्तानी के कोचिंग स्टाफ में शामिल अजहर महमूद का कहना है कि हमारे स्पिनरों में एक मैच में 20 विकेट चटकाने की गुणवत्ता नहीं है.

''एक मैच में 20'', पाकिस्तानी स्पिनरों को निकम्मा समझते हैं ग्रीन टीम के कोच, बयान से मचा दी सनसनी
Azhar Mahmood

Azhar Mahmood Big Statement: पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि पाकिस्तान में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अक्सर तेज गेंदबाजों के मुफीद विकेट तैयार की जाती है. इसके पीछे की वजह वहां तेजी से गुणवत्ता वाले स्पिनरों में आई कमी है. एक समय था जब पाकिस्तान में अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक, मुश्ताक अहमद और सईद अजमल जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर हुआ करते थे, लेकिन मौजूदा समय में ग्रीन टीम में गुणवत्ता वाले स्पिनरों की कमी है. यही वजह है कि वहां पर अपनी परिस्थिति का लाभ उठाने के लिए बोर्ड तेज गेंदबाजों के मुफीद विकेट तैयार करती है. 

इस बात से पाकिस्तान के सपोर्ट स्टाफ में शामिल अजहर महमूद भी सहमत नजर आते हैं. उनका कहना है कि हमारे पास 20 विकेट हासिल करने वाले स्पिनरों की कमी है. यही वजह है कि यहां पर स्पिनिंग पिचें तैयार नहीं की जाती हैं. 

49 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, ''हम पाकिस्तान में स्पिनिंग पिचें नहीं तैयार सकते हैं. क्योंकि हमारे स्पिनरों में एक मैच में 20 विकेट चटकाने की गुणवत्ता नहीं है.''

बता दें कि मेजबान टीम के ऊपर हमेशा ही घरेलू मैदान पर उम्दा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है. यही वजह है कि सभी टीमें अपनी मजबूतियों के हिसाब से पिचें तैयार करती हैं. 

मौजूदा समय में पाकिस्तान में क्वालिटी स्पिनरों की कमी है. इसके विपरीत पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने पूरी दुनिया में अपनी धमक छोड़ी है. यही वजह है कि हाल के दिनों में जितने भी टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में हुए हैं. वहां तेज गेंदबाजों के मुफीद पिचें तैयार की गई हैं.

यह भी पढ़ें- अब नहीं बच पाएगा सचिन तेंदुलकर का विश्व कीर्तिमान, जो रूट हाथ धोकर पीछे पड़े

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Travis Head: ट्रेविस हेड के बल्ले ने फिर मचाया कोहराम, वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने
''एक मैच में 20'', पाकिस्तानी स्पिनरों को निकम्मा समझते हैं ग्रीन टीम के कोच, बयान से मचा दी सनसनी
Tim David took A Surprising Catch Watch Video Jordan Cox Xavier Bartlett England vs Australia
Next Article
Tim David: उल्टी दिशा में टिम डेविड ने लगाई लंबी दौड़, फिर हवा में मुंह के बल गिरते हुए पकड़ लिया बवाली कैच, VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com