विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2019

Aus vs Pak 1st T20I: सिर्फ छह गेंदों के कारण ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान मुकाबले का परिणाम नहीं निकला, मैच हुआ रद्द

Aus vs Pak 1st T20I: सिर्फ छह गेंदों के कारण ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान मुकाबले का परिणाम नहीं निकला, मैच हुआ रद्द
Babar Azam ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच (Aus vs Pak 1st T20) को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन बारिश के कारण मैच को 15-15 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें कि पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया. मैच भले ही रद्द हो गया हो, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. वैसे इस मैच का परिणाम निकल सकता था, लेकिन सिर्फ छह गेंदों के कारण परिणाम नहीं निकला. कारण यह है कि बारिश अगर आती है, तो डकवर्थ लुईस  नियम से परिणाम निकालने के लिए कम से कम पांच ओवर का खेल जरूरी है. 

यह भी पढ़ें:  प्रशंसक खुश हो जाइए! Rohit Sharma पहले टी20 के लिए फिट घोषित

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 38 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 31 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो जबकि एश्नटन एगर ने एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: 'यह नीति' बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रहेगी, बैटिंग कोच Vikram Rathore ने कहा

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवरों में 119 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे कि तभी फिर बारिश का आ गई और आखिरकार खेल को रद्द ही करना पड़ा.

VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच मंगलवार को केनबरा में खेला जाएगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: