विज्ञापन

महान मार्शल ही नहीं, विंडीज के तमाम पेसर धड़ाम, बुमराह बन गए सुपर बॉस, इस कारनामे से दुनिया हैरान

Jasprit Bumrah creates history: जसप्रीत बुमराह ने अपना दो सौवां विकेट लिया, तो इसके पीछे से निकल कर आई तस्वीर ने सभी को हैरान कर दिया

महान मार्शल ही नहीं, विंडीज के तमाम पेसर धड़ाम, बुमराह बन गए सुपर बॉस, इस कारनामे से दुनिया हैरान
नई दिल्ली:

Jasprit Bumrah creates history: अब जब महानतम गेंदबाजों का जिक्र होगा, तो विंडीज के अपने समय के तूफानी मैल्कम मार्शल का नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah breakes malcolm marshall's record) का नाम लिखा जाएगा. जब-जब पंडित आंकड़ों की खास नजर से पेसरों का मूल्यांकन करेंगे, तब-तब जसप्रीत बुमराह आगे खड़े होंगे. जी हां, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MCG में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन ट्रेविस हेड के विकेट के साथ ही कुछ ऐसा कर दिखाया कि पूरा क्रिकेट जगत वाह बुमराह, वाह बुमराह कर रहा है. आंकड़ेविदों ने अपनी  किताब के पन्नों को फिर से पलटना शुरू कर दिया है क्योंकि कमाल ही कुछ ऐसा है.

अब बुमराह जैसा कोई नहीं!

बुमराह ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर भारत के इतिहास में सबसे तेज दो सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, तो इसके पीछे ही वह तस्वीर निकलकर आई, जो करोड़ों भारतीय का सीना चौड़ा कर गई. और जस्सी विंडीज की तूफानी बैटरी सहित महान मैल्कम मार्शल को  पीछे छोड़कर सुपर बॉस बन गए. दरअसल बुमराह ने सबसे कम बॉलिंग एवरेज के साथ यह कारनामा किया. जी हां, अब टेस्ट इतिहास में बुमराह अब सबसे कम रन खर्च करके दो सौ विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. एक सुपर से ऊपर इकॉनमी रन-रेट. मतलब टेस्ट इतिहास में बुमराह से पहले किसी भी गेंदबाज या तेज गेंदबाज ने इतने कम औसत के साथ दो सौ विकेट नहीं ही चटकाए हैं जो अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पहले था मैल्कम मार्शल का कब्जा

बुमराह ने 19.5 के औसत के साथ यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय पेसर से पहले कई दशकों से इस पर मैल्कम मार्शल (20.9) का कब्जा था, तो वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर भी क्रमश: विंडीज के ही जोएल गार्नर (21.00) और कर्टली एंब्रोस (21.00) का कब्जा था. लेकिन अब इस मामले पर  बुमराह ने अपना नाम लिखवा लिया है. और अब से तमाम आंकड़ेविद जब-जब पेसरों के कारनामों की चर्चा करेंगे, तो भारतीय पेसर का नाम सभी को चौंका देगा.

...और बॉलिंग औसत को  सरलता से समझें

बल्लेबाजी का औसत यह बताता है कि हर बल्लेबाज ने मैच में कितने रन बनाए हैं, लेकिन बॉलिंग औसत थोड़ा  अलग सा होता है. और आम फैंस को यह एकदम से समझ में भी नहीं आता है. बॉलिंग एवरेज का उद्देश्य यह है कि किसी गेंदबाज विशेष ने कितने रन अंतराल पर विकेट चटकाया है. दो सौ विकेट लेने के मामले में जहां मैल्कम मार्शल ने अपना हर विकेट 20.9 रन के अंतराल पर चटकाया, तो बुमराह ने यही कारनामा हर 19.50 रन के अंतर पर विकेट चटकाया. यह आंकड़ा बता रहा है कि शुरुआती दो सौ विकेट पूरा करने के मामले में इतिहास के सबसे कम खर्चीले गेंदबाज साबित हुए हैं, जो इस पेसर की काबिलियत को बताने के लिए काफी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com