
अब जैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरा टेस्ट (3rd Test) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशंसकों का चिंतन-मनन भारतीय इलेवन को लेकर होने लगा है. तमाम मंचों पर बहस शुरू हो गयी है कि टीम रहाणे (Ajinkya Rahane) एमसीजी की विनिंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरेगी या इसमें बदलाव किया जाएगा. और अगर बदलाव होगा, तो कौन सा खिलाड़ी बाहर बैठेगा. अब इसमें तो दो राय है नहीं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जुड़ने के साथ ही मैनेजमेंट पर उन्हें खिलाने का बहुत ज्यादा दबाव है, तो पिछले टेस्ट की जीत ने रोहित के चयन की उम्मीदों पर वार भी किया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से तो यही खबर आ रही है कि रोहित शर्मा (Sharma) सिडनी टेस्ट में खेलेंगे. अब यहां से सवाल यह हो चला है कि कौन सा खिलाड़ी बाहर जाएगा.
New Year. Renewed Energy.
— BCCI (@BCCI) January 2, 2021
How is that for josh?#TeamIndia pic.twitter.com/PfKcXjkeK2
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ यह गेंदबाज, छुट्टी लेकर गया था घर, जानें पूरी डेिटेल्स
बता दें कि वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को पहले से ही बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए उप-कप्तान घोषित किया जा चुका है. रोहित का 14 दिन की क्वारंटीन अवधि भी गुजरे 30 दिसंबर को खत्म हो चुकी है और अब वह चेतेश्वर पुजारा से उप-कप्तानी की जिम्मेदारी लेंगे, तो विराट की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. और एमसीजी में जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में रहाणे का सम्मान बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
बहरहाल, चर्चा टीम मैनेजमेंट में अब इस बात को लेक हो चली है कि रोहित शर्मा के लिए किसे बाहर बैठाया जाए. और जब खबरें छनकर आ रही हैं, उनके अनुसार मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी में से एक पर गाज गिर सकती है. दोनों में से कौन बाहर जाता है, यह मैच की पूर्व संध्या पर साफ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: दूसरे भारतीय खिलाड़ियों ने भी किया कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन- रिपोर्ट
कंगारू स्पिनर नॉथन लॉयन ने सोमवार को कहा कि अब यह देखना बहुत ही रुचिकर होगा कि कौन सा खिलाड़ी रोहित के लिए बाहर जाएगा. उन्होंने कहा कि रहाणे एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं, जो हर पहलू से अपनी टीम की मदद करते हैं. वह क्रीज पर गजब का धैर्य दिखाते हैं, ज्यादा ढील नहीं देते और स्लेजिंग में शामिल नहीं होते. वह आगे रहते हुए गजब का नेतृत्व कर रहे हैं और हमारे पास उनके लिए एसजीजी में कुछ योजनाएं हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं