Mohammed Shami's plan comes out: पिछले साल फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप के बाद से ही करीब एक साल तक सक्रिय क्रिकेट से दूर रहे स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक दिन पहले ही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) में मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार शानदार वापसी, तो तमाम पंडित सहित करोड़ों फैंस के चेहेरे पर मुस्कुराहट पसर गई कि अब शमी को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना किया जाएगा. वास्तव में खबर ऐसी आ रही थीं कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और और शमी साथ-साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जल्द ही रवाना होंगे. लेकिन अब जबकि साफ हो गया है कि रोहित दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे, तो शमी को लेकर भी भारतीय प्रबंधन ने अपना फैसला बीसीसीआई (BCCI) को बता दिया है.
शमी ने दिया था "इशारा"
शमी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ मिली जीत में मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लेकर प्रबंधन को इशारा किया था कि वह शीर्ष स्तर की क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शमी की स्विंग के आगे मध्य प्रदेश के बल्लेबाज टहलते दिखाई पड़े. शमी पूरी तरह मैच फिट दिखाई पड़े और उन्होंने पहली पारी में चार, तो दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाकर प्रबंधन को इशारा किया था कि वह पूरी तरह तैयार हैं.
प्रबंधन ने पेसर को लेकर यह फैसला
निश्चित तौर पर करीब साल भर के बाद सक्रिय क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में शमी की यह गेंदबाजी यह भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छी खबर थी, लेकिन अब टीम प्रबंधन चाहता है कि टीम इंडिया की फाइनल इलेवन का हिस्सा बनने से पहले शमी कुछ और मैच क्लास मैच खेलें. यह सुझाव बताती है कि शमी करीब हफ्ते भर में शुरू हो रहे राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं