विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 04, 2020

Aus vs Ind 1st T20I: विराट कोहली बोले, हमारा चहल को खिलाने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन...

Aus vs Ind 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रैफरी डेविड बून से इशारों में बात करते नजर आये लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘उनके डॉक्टर ने जडेजा को कनकशन के कारण बाहर किया. आप एक मेडिकल विशेषज्ञ की राय को चुनौती नहीं दे सकते.’

Read Time: 20 mins
Aus vs Ind 1st T20I: विराट कोहली बोले, हमारा चहल को खिलाने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन...
Aus vs Ind 1st T20I: विराट कोहली पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके
कैनबरा:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस बात से खुश थे कि कनकशन विकल्प नियम (Concussion Rule) उनकी टीम के लिये फायदेमंद रहा जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को खिलाने की कोई योजना नहीं थी जो यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में रवींद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर उतरने के बाद मैच विजेता साबित हुए. चोटिल जडेजा ने बल्ले से अपनी भूमिका निभा दी थी और उनके विकल्प के तौर पर चहल भारत की 11 रन की जीत में अहम साबित हुए. जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत को सात विकेट पर 161 रन बनाने में मदद की लेकिन उनके सिर में लगी चोट के कारण चहल को उतारना पड़ा जिन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘युजी (चहल) को मैच में खिलाने की कोई योजना नहीं थी. जड्डू (जडेजा) को सिर में एक गेंद लगी और उन्हें चक्कर आ रहा था और अब भी आ रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘कनकशन विकल्प अजीब चीज है, आज यह हमारे लिये कारगर रहा, लेकिन हो सकता है कि अगली बार ऐसा नहीं हो.' कोहली ने अपने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की लेकिन जडेजा और चहल के प्रयासों की सबसे ज्यादा तारीफ की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कनकशन सब्स्टीट्यूट' चहल पड़े कंगारुओं पर भारी, नियम बना विवाद

उन्होंने कहा, ‘वह (चहल) आया और उसने सचमुच काफी अच्छी गेंदबाजी की. पिच ने भी उसका साथ दिया. युजी ने प्रतिद्वंद्वियों को रोकने में शानदार जज्बा दिखाया. मुझे लगा कि उन्होंने अच्छी शुरूआत की. बल्लेबाजों ने हमें कुछ विकेट पेश कर दिये। यही टी20 क्रिकेट है.' उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में, आपको अंत तक मजबूत बने रहना होता है. उसने (जडेजा) पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. नटराजन में दिखता है कि वह काफी सुधार कर सकता है. दीपक चाहर ने भी हमारे लिये अच्छी गेंदबाजी की. चहल ने हमें मैच में वापसी करायी. हार्दिक का कैच लपकना भी मैच का रुख बदलने वाला रहा.'

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रैफरी डेविड बून से इशारों में बात करते नजर आये लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘उनके डॉक्टर ने जडेजा को कनकशन के कारण बाहर किया. आप एक मेडिकल विशेषज्ञ की राय को चुनौती नहीं दे सकते.' उन्होंने कहा, ‘हमने अंत में शायद कुछ ज्यादा रन लुटा दिये और फिर बीच के ओवरों में बाउंड्री लगाने में जूझते रहे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: धवन सस्ते में आउट हुए, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर की कुछ ऐसे जमकर खिंचायी

फिंच ने बताया कि उन्हें मैच के दौरान चोट लगी थी और इसकी गंभीरता का पता स्कैन कराने के बाद ही लगाया जा सकता है. ‘मैन ऑफ द मैच' चहल ने कहा कि अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने के बाद जब वह कनकशन विकल्प के तौर पर उतरे तो उन पर कोई दबाव नहीं था. उन्होंने कहा, ‘जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझ पर कोई दबाव नहीं था और फिर अचानक से मुझे पता चला कि मैं खेलने वाला हूं. मैंने काफी सारे मैच खेले हैं तो मैं मानसिक रूप से फिट था.'

Advertisement

चहल ने कहा कि वनडे श्रृंखला में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम के लेग स्पिनर एडम जंपा से कुछ चीजें सीखीं कि ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर किस तरह से अच्छी गेंदबाजी की जाये. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी वनडे की गलतियों से सीख ली. वनडे में मैंने गेंद को काफी फ्लाइट किया था लेकिन यहां मैंने जंपा को गेंदबाजी करते हुए देखा, मैंने भी ऐसा ही करने की कोशिश की.'चहल ने कहा, ‘पहली पारी में रन बनाना थोड़ा मुश्किल था. इस विकेट पर 150-160 रन का स्कोर भी अच्छा है. मैंने अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी की.'

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
VIDEO: वर्ल्ड कप का गम हुआ ताजा, टूटे दिल से विराट कोहली ने फिर किया वही काम
Aus vs Ind 1st T20I: विराट कोहली बोले, हमारा चहल को खिलाने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन...
These 3 big characteristics makes Gautam very "Gambhir" contender to be Team India next head coach
Next Article
ये 3 बडे़ गुण गौतम को बनाते टीम इंडिया के हेड कोच पद का "गंभीर" दावेदार, जुड़ेंगे तो बदलेंगे टीम इंडिया के तेवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;