कप्तान मिताली राज द्वारा शानदार नाबाद 97 रनों के बाद गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत ने महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में रविवार को मेजबान मलेशिया को 142 रन के भारी अंतर से हरा दिया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन का मजबूत स्कोर बनाया. भारत के स्कोर के जवाब में मलेशियाई टीम बुरी तरह से ढह गई. और पूरी टीम 13.4 ओवरों में सिर्फ 27 रन पर ही सिमट गई. टूर्नामेंट में पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका और थाईलैंड की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं
Leading from the front, Mithali Raj is our Player of the Match for her 97runs off 69 balls against Malaysia Women. #AsiaCup2018 pic.twitter.com/OwAdWQKwbd
— Female Cricket (@imfemalecricket) June 3, 2018
टीम के लिए शशा आजमी ने सर्वाधिक नौ रन बनाए. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने छह रन पर तीन विकेट, अनुजा पाटिल और पूनम यादव ने दो-दो विकेट जबकि शिखा पांडे ने एक विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने रेलवे की नौकरी छोड़ी, इस एक पारी ने बना दिया डीएसपी
MACTH 1 - INDIA VS MALAYSIA
— Female Cricket (@imfemalecricket) June 3, 2018
India won by 142 runs.
India 169/3 (20)
Mithali Raj 97*(69)
Harmanpreet Kaur 32(23)
Malaysia 27/10 (13.4)
Sasha 9(10)
Duraisingam 5(21)
Player of the Match - Mithali Raj pic.twitter.com/v6uXCxEOXV
इससे पहले भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन का मजबूत स्कोर बनाया. मिताली ने 69 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 और दीप्ति शर्मा ने 12 गेंदों पर दो चौकों से नाबाद 18 रन का योगदान दिया.
Good morning from a sunny Kinrara Oval where India have won the toss and will be batting first #INDvsMAL #ACC #WAC2018 pic.twitter.com/zVn1fwjpQr
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) June 3, 2018
VIDEO: पिछले साल मिताली राज ने एनडीटीवी से बातचीत में कई राज खोले. उन्हीं से जानिए.
मलेशियाई टीम की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. भारतीय गेंदबाजों के सामने उसकी हालत इतनी बुरी तरह से खराब रही कि उसकी छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं