Asia Cup IND vs PAK: एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान आज यानि 19 सितंबर को होने की संभावना हैं तो वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब और कहां होंगे. इसके लेकर अपडेट सामने आई है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के रिपोर्ट के अनुसार 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में आमने-सामने होगी. दोनों के बीच एशिया कप में यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और इस चरण में शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. इस बार एशिया कप 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा.
एसीसी ने घोषणा की थी कि 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में जबकि नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. हाइब्रिड मॉडल'का प्रस्ताव इसलिए रखा गया है क्योंकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा.
बता दें कि इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम भाग लें रहीं हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश