
Ben Stokes: एशेज सीरीज (Ashes 2019) के तीसरे टेस्ट में करिश्माई पारी खेलने के बाद इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हर कहीं चर्चा का विषय बने हुए हैं. इंग्लैंड सहित दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी मैच जिताऊ पारी की जमकर प्रशंसा की थी और इसे टेस्ट क्रिकेट की यादगार पारियों में से एक बताया था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच (England vs Australia, 4th Test) बुधवार से प्रारंभ हुआ. बारिश से प्रभावित इस टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोर तीन विकेट खोकर 170 रन था. मैच के पहले दिन क्रिकेट की शीर्ष संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्टोक्स का 'हवा में उड़ते हुए' एक फोटो ट्वीट किया (ICC tweet on Ben Stokes). आईसीसी ने इस ट्वीट में लिखा, 'क्या यह कोई पक्षी है या कोई प्लेन? नहीं यह बेन स्टोक्स हैं लेकिन इंग्लैंड के सुपरमैन भी यह कैच नहीं पकड़ सके.' इस फोटो में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्क लाबुशाने और इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ की भी हैरानी के भाव में देखा जा सकता है.
स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डेविड वॉर्नर की नाकामी का ICC ने यूं उड़ाया मजाक
Is it a bird? Is it a plane? No, it's Ben Stokes - but even England's Superman couldn't catch that one!#ShotOfTheDay | #Ashes pic.twitter.com/HK5GbU9QZx
— ICC (@ICC) September 4, 2019
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने लाबुशाने का यह कैच पकड़ने के लिए फुल स्ट्रेच डाइव लगाई थी लेकिन उन्हें नाकामी हाथ लगी. आईसीसी के इस ट्वीट के बाद फैंस की ओर से रोचक प्रतिक्रिया आई. आइए डालते हैं कुछ रोचक रिएक्शंस पर नजर..
Because he is not Jounty Rods
— Shoaib Haider (@ShoaibNaqvii) September 4, 2019
Because he is not the "GOD". Lol
— Trouble-Shooter (@NetworkTroubler) September 4, 2019
awesome...
— Rana Abu Sufyan (@RanaAbuSufyan3) September 4, 2019
ohh no
— Emon Shopnil (@EmonShopnil1) September 4, 2019
पाकिस्तान के नए कोच मिस्बाह को हर माह वेतन के रूप में मिलेगी इतनी राशि..
एक फैन ने स्टोक्स (Ben Stokes) के यह कैच नहीं पकड़ पाने को लेकर अपने रिएक्शन में लिखा, 'क्योंकि वह जोंटी रोड्स नहीं हैं.' मैच के पहले दिन स्टोक्स ने आठ ओवर फेंके लेकिन 36 रन देने के बाद भी उन्होंने कोई विकेट हासिल नहीं हो सका. एशेज सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीता था जबकि तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की चमत्कारी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने एक विकेट की हैरतअंगेज जीत हासिल की थी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ समाप्त हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं