विज्ञापन

गिल के दोहरे शतक के बीच जडेजा ने रचा इतिहास, सर गैरी सोबर्स क्लब में शामिल हुए जड्डू

Ravindra Jadeja: गिल का दूसरे छोर पर साथ देने वाले रवींद्र जडेजा शतक पूरा भले ही नहीं कर सके, लेकिन उपलब्धि जडेजा को वेरी-वेरी स्पेशल क्लब में शामिल करा गई

गिल के दोहरे शतक के बीच जडेजा ने रचा इतिहास, सर गैरी सोबर्स क्लब में शामिल हुए जड्डू
India tour of England, 2025: रवींद्र जडेजा ने दूसरे छोर पर गिल का बढ़िया साथ दिया
नयी दिल्ली:

ravindra Jadeja creates history: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन के आकर्षण पूरी तरह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के इर्द-गिर्द सिमट गया. गिल की 269 रनों की पारी से कई रिकॉर्ड निकले, तो एक छोर पर 89 रन बनाकर उनका साथ देने वाले रवींद्र जडेजा भले ही शतक नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने कारनामा वह कर दिया, जिसने उन्हें वेरी-वेरी स्पेशल का दर्जा दिला दिया. अब जब भी रिकॉर्ड-ए-खास की बात होगी, तो उनका नाम खेल के महानतम ऑलराउंडरों में से एक सर गैरी सोबर्स के साथ लिया जाएगा.  

कारनामा करने वाले जड्डू इकलौते भारतीय

जडेजा ने जो कारनामा कर दिखाया, वह कपिल देव जैसे ऑलराउंडर को भी नसीब नहीं हुआ. जडेजा इस पारी के साथ ही इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सात सौ या इससे ज्यादा रन बनाने वाले और पच्चीस या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवे विदेशी ऑलराउंडर बन गए. इस मामले में सर गैरी सोर्बस पहली पायदान पर हैं. और उनका रिकॉर्ड किसी के लिए भी तोड़ना बहुत और बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. 

सोबर्स का यह रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा

विंडीज के पूर्व कप्तान और इतिहास के दिग्गज ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले सर गैरी सबोर्स ने इंग्लैंड की धरती पर 1820 रन बनाने के साथ ही 62 विकेट भी लिए हैं. बाकियों के बारे में भी आप जान लें:


खिलाड़ी             देश             रिकॉर्ड

गैरी  सबोर्स         विंडीज            1820 रन/62 विकेट

चार्ल्स मैकर्टनी     ऑस्ट्रेलिया       1118 रन/28 विकेट

मोंटी नोबेल         ऑस्ट्रेलिया       848 रन/37 विकेट

जैक्स कैलिस        द. अफ्रीका     848 रन/39 विकेट

रवींद्र जडेजा         भारत             739* रन/28 विकेट


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com