विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2019

ऑस्ट्रेलिया की Alyssa Healy के बल्ले ने बरपाया कहर, बनाया यह रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की Alyssa Healy के बल्ले ने बरपाया कहर, बनाया यह रिकॉर्ड
Alyssa Healy ने केवल 61 गेंदों पर 148 रन की जबर्दस्त पारी खेली
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली (Alyssa Healy) ने महिलाओं के टी20 इंटरनेशनल मैच में बड़ा कारनामा किया है. एलिसा ने बुधवार को 148 रनों की दमदार पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं . एलिसा की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को खेले गए टी-20 मैच में 226 के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल हो गई. अपनी 148 रन की तूफानी पारी के दौरान एलिसा ने केवल 61 गेंदों का सामना किया. मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस कदर दबदबा रहा कि 226 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने के दौरान उसने केवल दो विकेट गंवाए. मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने 132 रनों के बड़े अंतर से जीता.

हितों के टकराव मामले में नोटिस मिलने के बाद कपिल ने CAC प्रमुख पद से इस्तीफा दिया

एलिसा हिली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली की भतीजी और तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की पत्नी हैं. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और सात लंबे छक्के जड़े. उन्होंने केवल 46 गेंदों पर अपना शतक लगाया जो इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी का यह सबसे तेज शतक है. फॉक्स क्रिकेट ने हिली के हवाले से बताया, "यह एक ऐसा दिन था जहां सभी गेंदें मेरे बल्ले के बीच में लगी." हिली ने मेग लेनिंग द्वारा 26 जुलाई को बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा. लेनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 133 रन जड़े थे.

29 साल की एलिसा अपने चाचा इयान की ही तरह विकेटकीपिंग करती हैं. उन्होंने अब तक चार टेस्ट, 70 वनडे और 101 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.5 के औसत से 201 रन बनाए हैं. वनडे में एलिसा ने दो शतक और नौ अर्धशतकों की मदद से 1449 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में एलिसा के नाम पर 25.84 के औसत से 1809 रन हैं, इसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं.(इनपुट: IANS)

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com