विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

विदेशी मैदान ज्‍यादा रास आते हैं अजिंक्‍य रहाणे को लेकिन भारतीय मैदान पर बनाया अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर...

विदेशी मैदान ज्‍यादा रास आते हैं अजिंक्‍य रहाणे को लेकिन भारतीय मैदान पर बनाया अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर...
अजिंक्‍य रहाणे ने इंदौर में अपने करियर का आठवां टेस्‍ट शतक जमाया (फाइल फोटो)
करीब पांच साल के इंटरनेशनल करियर में मुंबई के अजिंक्‍य रहाणे ने टीम इंडिया के विश्‍वसनीय बल्‍लेबाजों में स्‍थान बना लिया है. विकेट पर टिककर खेलने के अंदाज के कारण उन्‍हें राहुल द्रविड़ की शैली का बल्‍लेबाज माना जाता है. लेकिन शर्मीले अजिंक्‍य साफगोई के साथ कहते हैं कि द्रविड़ के स्‍तर तक पहुंचने के लिए उन्‍हें अभी बहुत लंबा सफर तय करना है.

इंदौर टेस्‍ट में अजिंक्‍य ने अपने करियर का आठवां शतक (188 रन ) लगाया और टेस्‍ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के 36वें बल्‍लेबाज हैं. वैसे टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज कम पारियों में 2000 रन बनाने के मामले में वे 10वें स्‍थान पर हैं. अजिंक्‍य ने 49 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत के लिए सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने को रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ (40 पारियां) के नाम पर है. रहाणे बदकिस्‍मत रहे कि आज दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए.

एक और मामले में रहाणे को राहुल द्रविड़ के समकक्ष रखा जा सकता है, वह यह कि बल्‍लेबाजी में उन्‍होंने देसी मैदानों से कहीं अधिक सफलता विदेशी मैदानों में हासिल की है. रहाणे ने इंदौर टेस्‍ट की पहली पारी को मिलाकर भारतीय मैदानों में आठ टेस्‍ट खेले हैं. इन आठ टेस्‍ट में 46.90 के औसत से 516 रन (तीन शतक) उनके नाम पर दर्ज हैं. विदेशी मैदान के लिहाज से बात करें तो अजिंक्‍य ने अपने टेस्‍ट करियर के करीब 70 फीसदी मैच बाहर ही खेले हैं. अब तक विदेश में खेले गए 21 टेस्‍ट में उन्‍होंने 51.22 के औसत से 1588 रन बनाए हैं, इनमें पांच शतक शामिल हैं. हालांकि रहाणे ने टेस्‍ट में अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर भारत के ही मैदान पर बनाया. इंदौर टेस्‍ट में उन्‍होंने अपने  147 रन के अपने पिछले सर्वोच्‍च स्‍कोर को पीछे छोड़ा. यह रनसंख्‍या उन्‍होंने 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बनाई थी.

 द्रविड़ का विदेशी मैदानों का औसत भी घरेलू मैदानों से बेहतर हैं. टीम इंडिया के लिए 164 टेस्‍ट खेलने वाले द्रविड़ ने भारत में खेले गए 70 टेस्‍ट में 51.35 के औसत से 5598 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक शामिल हैं. विदेशी मैदानों पर द्रविड़ का रिकॉर्ड इससे ज्‍यादा बेहतर है. उन्‍होंने 94 टेस्‍ट में 53.03 के औसत से 7690 रन बनाए हैं. अजिंक्‍य की तरह ही राहुल द्रविड़ ने अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर भी विदेशी मैदान पर ही बनाया था, उन्‍होंने अपने करियर का सर्वोच्‍च स्‍कोर (270 रन) पाकिस्‍तान के खिलाफ रावलपिंडी में बनाया था.

इस तुलना के दौरान यह बात भी ध्‍यान रखने लायक है कि भारतीय मैदानों पर अजिंक्‍य को अभी केवल आठ टेस्‍ट मैच ही (इंदौर टेस्‍ट को मिलाकर ) खेलने को मिले हैं. उम्‍मीद की जानी चाहिए कि अधिक टेस्‍ट मैच खेलने के साथ-साथ अजिंक्‍य न केवल औसत बल्कि रन औसत के मामले में भी अपने घरेलू मैदान के रिकॉर्ड को बेहतर करने में सफल होंगे..

अजिंक्‍य रहाणे के आठ शतक इस प्रकार हैं..

रन        विरुद्ध    तिथि और वर्ष        स्‍थान
188    न्‍यूजीलैंड     8 अक्‍टूबर 2016    इंदौर
147    ऑस्‍ट्रेलिया     26 दिसंबर 2014    मेलबर्न
127    द.अफ्रीका    3दिसंबर 2015    दिल्‍ली
126     श्रीलंका     20 अगस्‍त 2015    कोलंबो
118    न्‍यूजीलैंड    14 फरवरी 2014    वेलिंगटन
108*    वेस्‍टइंडीज    30 जुलाई 2016    किंग्‍सटन
103    इंग्‍लैंड    17 जुलाई 2014    लार्डस
100*     द.अफ्रीका    3 दिसंबर 2015    दिल्‍ली

दो बार हो चुके हैं नर्वस नाइंटीज के शिकार
अपने टेस्‍ट करियर के दौरान रहाणे दो बार 'नर्वस नाइंटीज' के शिकार हो चुके हैं. वर्ष 2015 में बांग्‍लादेश के खिलाफ 98 रन बनाकर आउट हो गए थे. एक अन्‍य मौके पर उन्‍हें 96 रन पर पेवेलियन लौटना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्‍ट में उन्‍हें 96 के स्‍कोर पर उन्‍हें फिलेंडर ने बोल्‍ड किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्‍यूजीलैंड, तीसरा टेस्‍ट, अजिंक्‍य रहाणे, राहुल द्रविड़, घरेलू मैदान, विदेशी मैदान, शतक, इंदौर, India Vs NZ, Third Test, Ajinkya Rahane, Rahul Dravid, Home Ground, Away Ground, Foreign Ground, Century, Indore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com