
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर रहाणे ने फैन्स को 'फिल इन द ब्लैंक्स' का चैलेंज दिया. तस्वीर शेयर कर रहाणे ने लिखा कि खाली जगह पर आप अपने शब्द लिखे और जो बेस्ट होगी उसे मैं इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करूंगा. रहाणे के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर फैन्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए. फैन्स के अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी कमेंट बॉक्स में दिलचस्प कैप्शन लिखा और रोहित शर्मा को ट्रोल करने की कोशिश की. धवन ने लिखा, 'एह बिधु मुंह में क्या भरा हुआ है'. दरअसल तस्वीर में रोहित में अजीब तरह से मुंह बनाए हुए हैं. ऐसे में तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि ु हिट मैन ने मुंह में कुछ दबाए रखा है.
बता दें कि रहाणे की तस्वीर पर फैन्स ने अपने नजरिए से कई सारे कमेंट किए हैं जो काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने रोहित के माध्यम से लिखा कि, 100 रन बना दिआ पार्टी कब दे रहा है, इस पर रहाणे कहते हैं, भाई पार्टी क्या होता है. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में क्रिकेटर अपने घर पर रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. इसके अलावा क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपने खाली समय की भरपाई कर रहे हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं