विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2021

अफगानी क्रिकेटरों के उत्साह में कमी नहीं, ट्रेनिंग के लिए लौटे, श्रीलंका में खेलनी है सीरीज

शेरवानी ने कहा कि वर्तमान हालात से देश की क्रिकेट को कोई खतरा नहीं है. तालिबान के पहले दौर में भी क्रिकेट कभी कोई मुद्दा नहीं था और यह अब भी नहीं है. मुझे याद नहीं कि तालिबान ने देश में कभी क्रिकेट मैचों में कोई बाधा डाली हो. उन्होंने कहा कि फिलहाल व देश की महिला क्रिकेट की स्थिति पर कुछ नहीं कह सकते.

अफगानी क्रिकेटरों के उत्साह में कमी नहीं, ट्रेनिंग के लिए लौटे, श्रीलंका में खेलनी है सीरीज
अफगानिस्तान क्रिकेट की प्रतिकात्मक तस्वीर
काबुल:

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि तालिबान के कहर के बीच राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ट्रेनिंग के लिए फिर से लौटने पर बहुत ही जोश में है. सत्ता बदलने के बाद एसीबी के अधिकारी हमीद शिनवारी ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. यह सीरीज दो हफ्ते में श्रीलंका की धरती पर खेली जाएगी. और इस सीरीज को लेकर खिलाड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. 

यह है भारत की टी20 विश्व कप की संभावित टीम, लेकिन विराट और शास्त्री के सामने हैं ये बड़े सवाल

शिनवारी ने कहा कि जब एक फिर से उड़ानें बहाल होंगी, तो हम अपनी टीम को श्रीलंका भेजेंगे. इसके लिए हम लगातार प्रशासकों के संपर्क में हैं.  फिलहाल तो अफगानिस्तान में हवाई अड्डे पर हालात बहुत ही विकेट नजर आ रहे हैं. जो हाल ही में तस्वीरें सामने आयी हैं, वह बहुत ही डराने और व्यथित करने वाली हैं. बता दें कि तालिबान की सत्ता के पहले चरण के दौरान 1990 में देश में खेल पूरी तरह से चरमपंथियों के नियंत्रण में थे. और इसे आतंकियों ने इस नजरिए से देखा कि खेल धार्मिक ड्यूटी से ध्यान हटाने का काम करते हैं. 

गंभीर ने लिया यह फैसला, तो झूम उठा सोशल मीडिया, फैंस बोले कि सांसद हो तो ऐसा

बहरहाल, शेरवानी ने कहा कि वर्तमान हालात से देश की क्रिकेट को कोई खतरा नहीं है. तालिबान के पहले दौर में भी क्रिकेट कभी कोई मुद्दा नहीं था और यह अब भी नहीं है. मुझे याद नहीं कि तालिबान ने देश में कभी क्रिकेट मैचों में कोई बाधा डाली हो. उन्होंने कहा कि फिलहाल व देश की महिला क्रिकेट की स्थिति पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन अगले कुछ हफ्ते में तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी टी20 कप्तान कप्तान राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी वर्तमान में इंग्लैंड में हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं. तालिबान के कब्जा करने से पहले दोनों ही खिलाड़ियों ने देश में शांति की अपील की. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com