विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 13 mins
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन के बीच रखी गई गेंद| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल! इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! सटीक यॉर्कर! ऑफ़ स्टम्प के बाहर| बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक करना चाहा और बल्ले के निचले भाग को लगकर कीकप्र और स्लिप फील्डर के बीच से निकल गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|

4.3 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा| बाकी का काम कीपर ने किया है|

4.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

अजमतुल्लाह ओमरज़ाई नए बल्लेबाज़ हैं...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अफगानिस्तान टीम को लगता हुआ एक और बड़ा झटका!! इस बार हजरतुल्लाह जजई 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करने का प्रयास किया| ऐसे में बल्लेबाज़ ने अपने बल्ले का मुँह जल्दी बंद कर दिया और धीमी गति की बॉल से चकमा खा गए| जिसके बाद गेंद टप्पा खाकर बल्ले का टॉप एज लेती हुई सीधा पॉइंट की तरफ हवा में गई जहाँ पर फील्डर रवींद्र जडेजा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 23/3 अफगानिस्तान|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

3.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

गुलबदीन नैब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

3.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! कॉट रोहित शर्मा बोल्ड अक्षर पटेल| एक और विकेट का पतन हुआ| अपने स्पेल के पहले ही ओवर में अक्षर ने विकेट हासिल की है| इब्राहिम जादरान 8 रन बनाकर अक्षर का पहला शिकार बन गए हैं| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को सीधा शॉर्ट कवर्स की तरफ हवा में ड्राइव कर दिया| ये शॉट सीधा फील्डर रोहित शर्मा की तरफ चला गया जहाँ उन्होंने इसे बड़े आराम से अंजाम दे दिया| बल्लेबाज़ खुद से काफी निराश दिखे हैं| 23/2 अफगानिस्तान|

3.3 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

3.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला| 23/1 अफगानिस्तान|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

2.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! 6 रनों पर इब्राहिम जादरान को मिला जीवनदान| पॉइंट पर विराट कोहली से हो गई चूक| काफी तेज़ ये कट शॉट उनकी तरफ मारा था| दोनों हाथों से हवा में छलांग लगाते हुए कैच को लपकना चाहा लेकिन फम्बल हुआ और पीछे की तरफ चली गई गेंद जहाँ से एक रन भागने का मौका बन गया| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद पर एक ज़ोरदार कट शॉट खेला गया था जहाँ भाग्य का साथ बल्लेबाज़ को मिला है| विराट से कैच छूटा जो जाफी कम देखने को मिलता है|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!! बढ़िया कट शॉट!! ये गेंद पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है|

2.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| सॉलिड डिफेन्स!! गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसकी लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने उसे अपने फॉलो थ्रू में रोक दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.4 ओवर (0 रन) इस बार आउटस्विंग हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में जहाँ से रन नहीं मिल पाया|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

बुमराह आए और विकेट लाए हैं...

इब्राहिम जादरान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

1.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड जसप्रीत बुमराह| पहले विकेट का पतन हुआ| चैंपियन गेंदबाज़ ने टीम इंडिया को दिलाई है पहली बड़ी विकेट| खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को 11 रनों पर वापिस भेज दिया| अपनी धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| रहमानुल्लाह अपने इस शॉट से काफी निराश दिखे हैं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की फुल गेंद| गुरबाज इसपर आगे आकर शॉट लगाने गए लेकिन दूर रह गए| आउट साइड एज लगा और कीपर पन्त के दस्तानों में गई गेंद जिसे बड़े आराम से लपक लिया गया| 13/1 अफगानिस्तान|

1.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के आगे गिर गई| जस्सी ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका| तब तक बल्लेबाज़ ने एक रन चुरा लिया| अपनी उछाल भरी गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था यहाँ पर|

0.5 ओवर (6 रन) छक्का!! ओहोहो, ईंट का जवाब पत्थर से दिया है| बाल की खाल उठाने की सोच ली है| रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक बार फिर से आगे आकर शॉट खेला| इस बार बीच बल्ले पर पुल शॉट को लिया और मिड विकेट बाउंड्री के पार गेंद को भेज दिया|

0.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|

0.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! शॉर्ट बॉल बाउंसर!! बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली| कीपर के पास गई| अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|

0.3 ओवर (0 रन) एक और आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

0.2 ओवर (0 रन) आउट स्विंग हुई गेंद!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| कीपर के दस्तानों में गई गेंद|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! आक्रामक सोच बल्लेबाज़ गुरबाज के द्वारा| इस बार आगे आकर गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| सोच इस बल्लेबाज़ ने अपनी दिखा दी है|

0.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! डाउन द ट्रैक!! पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और बीट हुए| बल्लेबाज़ से काफी दूर थी गेंद| वाइड का इशारा अम्पायर ने दिया है|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ind vs Sa Final: "यह ऐसा समय नहीं है..." इस वजह से हर्षा भोगले "रोहित शर्मा फैन क्लब" के सदस्यों पर भड़के
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Afg vs Aus: "Jis din gira..." After big upset Afghanistan's Indian mentor Ajay jadeja makes big statement
Next Article
Afg vs Aus: "जिस दिन गिरा देंगे...", बड़े उलफेटर के बाद अफगानिस्तान के भारतीय मेन्टॉर अजय जडेजा ने कह दी बड़ी बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;