4.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर लेग साइड की ओर शॉट खेला और एक रन लिया|
4.4 ओवर (6 रन) छक्का!! पहला बड़ा शॉट विराट कोहली के बल्ले से आता हुआ यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
4.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
4.1 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! पुश किया गेंद को और एक रन हासिल किया|
3.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
3.4 ओवर (0 रन) इस बार टर्न हुई गेंद और बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बॉल गई सीधा कीपर के दस्तानों में और रन नहीं मिल पाया|
3.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर 2 रन निकाला|
3.2 ओवर (3 रन) तीन रन!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में तेज़ी से गई गेंद और बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 3 रन ले लिया|
3.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ़ स्पिन गेंद| टर्न होकर अंदर आई| लेग साइड पर उसे फ्लिक किया और डीप से एक रन हासिल किया है|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंड्री के साथ पन्त ने खोला अपना खाता!! घांस की कालीन को चीरती हुई ये गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| आला दर्जे का फ्लिक शॉट हमें देखने को मिला है यहाँ पर| बल्लेबाज़ पन्त फील्ड से खेलते हुए|
2.6 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
ऋषभ पन्त अब नम्बर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
2.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कप्तान ने पकड़ा कप्तान का कैच यहाँ पर!! भारत को लगता हुआ पहला झटका!! रोहित शर्मा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! फजलहक फारूकी के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेजने का प्रयास किया और पूरे पॉवर के साथ शॉट खेलने गए| इसी बीच बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद हवा में काफी ऊँची गई| फील्डर राशिद खान ने गेंद पर अपनी नज़रें जमाई रखीं और मिड ऑन पर एक आसान सा कैच पकड़ने में कामयाब हो गए| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 11/1 भारत|
2.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपना खाता खोला!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
2.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार विराट ने बैक फुट से पंच शॉट खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ है|
2.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया है| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
2.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद|टैप किया उसे क्रीज़ में ही और आँखों ही आँखों में इशारा किया| तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| चतुराई भरा क्रिकेट देखने को मिला है रोहित द्वारा|
2.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! अफगानिस्तान टीम का रिव्यु असफ़ल हो गया!! एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग आउट साइड लेग थी इस वजह से नॉट आउट करार दिया गया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| जिसके बाद ये एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया था जहाँ अंत में नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|
1.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सका|
1.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को रोहित ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
1.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ रोहित ने गेंद को खेला| टप्पा खाती हुई गेंद सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल पाया|
1.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|
1.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी बीच अब विराट कोहली स्ट्राइक पर आए हैं!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन निकाला|
1.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
दूसरे छोर से गेंद लेकर मोहम्मद नबी आये हैं...
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले भाग को लगकर मिड ऑन की तरफ गई| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
0.5 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन फील्डर के दाँए ओर से निकल गई सीमा रेखा की तरफ जहाँ से मिला चार रन|
0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! अभी तक कप्तान रोहित शर्मा ना ही अपना और ना अपनी टीम का खाता खोल पाए हैं!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.3 ओवर (0 रन) आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हो सका|
0.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ गाइड करने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा कीपर के पास गई| ऐसे में कीपर ने की कैच की अपील, अम्पायर ने नकारा|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऊपर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| टप्पा खाकर सीधा फील्डर के पास गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ अफगानिस्तान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर फजलहक फारूकी तैयार...
...राष्ट्रगान जारी है...
(playing 11 ) अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़दरान, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन -उल-हक, फजलहक फारूकी।
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव|
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि मेरी मानें तो टी20 में टॉस उतना महत्व नहीं रखता| आप किस तरह का क्रिकेट और किस मिजाज़ के साथ खेलते हैं वो बड़ी बात होती है| हम यहाँ काफी पहले से हैं तो विकेट और परिस्थिति को बेहतर समझ पाए हैं| टीम में एक बदलाव हुआ है| करीम जनत के स्थान पर हज़रतुल्लाह ज़जई को मौका दिया गया है|
टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हमने बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करने का सोचा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है|
टॉस टाइम – बारबडोस के मैदान पर एक अहम टॉस के लिए रोहित शर्मा और राशिद खान एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट - इरफ़ान पठान पिच के बारे में बात करने आये| उन्होंने कहा कि ये एक हार्ड पिच है| साइड बाउंड्री 58 और 67 मीटर है| बतौर गेंदबाज़ आप चाहेंगे कि बल्लेबाज़ सामने मारने को देखे| अम्बाती रायुडु उनके साथ जुड़े और उन्होंने कहा कि एक एंड से बल्लेबाज़ी करते हुए हवा के साथ गेंद अंदर आ सकती है| फिर इरफ़ान ने कहा कि भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का सोच सकता है| दिन का मुकाबला है तो ड्यू का यहाँ प्रभाव नहीं होगा|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...
वैसे अभी तक अफगानिस्तान टीम ने भारत को कभी नहीं हराया है जिसे वो यहाँ पलटने को देखेगी| टीम इंडिया के लिए इस अहम मुकाबले में बल्ले से रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली, ऋषभ पन्त, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और स्काई को बड़े रन्स बनाने होंगे जबकि गेंदबाज़ी में बूम-बूम बुमराह पर काफी कुछ निर्भर करेगा| वहीँ बारबडोस की इस विकेट पर कप्तान रोहित एक अतिरिक्त स्पिनर खिला सकते हैं ऐसे में कुलदीप होंगे या चहल ये टॉस के वक़्त ही पता लगेगा| दूसरी तरफ अफगानी टीम में मुझे कोई बदलाव होता नज़र नहीं आ रहा है| इस महा मुकाबले के लिए राशिद को उनके बड़े खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी| रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान और करीम जनत को अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा वहीँ गेंदबाजी में काफी कुछ फज़लहक फारूकी और राशिद और नूर की जोड़ी पर निर्भर करेगा| तो अब देखना ये है कि यहाँ से कौन सी टीम जीत के साथ इस राउंड का आगाज़ करती है|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड के एक और महा मुकाबले में हमारे साथ!! जो भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबडोस में खेला जाएगा| एक तरफ है रोहित शर्मा एंड कम्पनी जो अभी तक इस प्रतियोगिता में एक भी मुकाबला नहीं हारी तो दूसरी तरफ है राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान जो अपना पिछला मुकाबला वेस्ट इंडीज़ से हारकर यहाँ एंट्री कर रही है| ऐसे में अफगानी टीम के हौंसले कहीं न कहीं पस्त ज़रूर हुए होंगे लेकिन ये टीम हारकर उठना जानती है| तो वहीँ दूसरी तरफ मेन इन ब्लू अब यहाँ से और भी खतरनाक अंदाज़ में क्रिकेट खेलती हुई नज़र आ सकती है| टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से सबको उसी फॉर्म की दरकार होगी जो उन्होंने इंडियन टी20 लीग में दिखाया था| ऐसे में एक तरफ विराट और दूसरी तरफ राशिद खान होंगे और उनके बीच की टक्कर रोमांचक होगी|
...मैच डे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड करना बेहतर समझा| रन नहीं मिल पाया|