
Adam Gilchrist and Shaun Pollock pick the Greatest IPL XI: ऑस्ट्र्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पॉलक (Adam Gilchrist and Shaun Pollock) ने मिलकर आईपीएल ग्रेटेस्ट इलेवन का चुनाव किया है. आईपीएल ग्रेटेस्ट ऑल टाइम इलेवन का चुनाव करते हुए दोनों दिग्गजों ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को नहीं बल्कि धोनी को कप्तान बनाया है. हैरानी की बात ये है कि दोनों दिग्गजों ने रोहित को अपनी ग्रेटेस्ट आईपीएल टीम में जगह भी नहीं दी है. क्रिकबज पर दोनों क्रिकेटरों ने आईपीएल ग्रेटेस्ट इलेवन का चुनाव किया है.
पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने IPL की ग्रेटेस्ट ऑल टाइम XI में ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और विराट कोहली का चुनाव दिया है. नंबर तीन पर दोनों दिग्गजों ने सुरेश रैना को जगह दी है, इसके बाद नंबर 4 पर दोनों की पसंद एबी डिविलियर्स बने हैं .IPL की ग्रेटेस्ट ऑल टाइम XI में एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने सुर्यकुमार यादव को जगह दी है. वहीं, कप्तान के तौर पर दोनों दिग्गजों की पसंद एम एस धोनी बने हैं.
इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने IPL की ग्रेटेस्ट ऑल टाइम XI में ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को जगह दी है. स्पिनर के तौर पर गिलक्रिस्ट और पोलक की पसंद सुनील नरेन और युजवेंद्र चहल बने हैं. वहीं, तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को ग्रेटेस्ट ऑल टाइम XI में जगह दी है.
हार्दिक पंड्या को जगह नहीं
रोहित के अलावा हार्दिक पंड्या को भी आईपीएल की ग्रेटेस्ट इलेवन में जगह नहीं दी गई है, वहीं, टी-20 के ग्रेट स्पिनर राशिद खान को भी IPL की ग्रेटेस्ट ऑल टाइम XI में जगह नहीं दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं