
अवनीत कौर की पोस्ट पर विराट कोहली के लाइक पर कमेंट कर राहुल वैद्य चर्चा में आ गए हैं. गायक राहुल वैद्य ने दावा किया कि क्रिकेटर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बात करते हुए राहुल ने यह भी कहा कि विराट के फैन्स ने उन्हें, उनकी पत्नी-एक्ट्रेस दिशा परमार और बहन श्रुति वैद्य को गाली दी. सबसे पहले राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की तो जो भी लड़की हो कृपया इसके बारे में पीआर ना करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है. यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?"
राहुल वैद्य ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है
एक स्टोरी में उन्होंने कहा, "तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है जैसा कि आप सभी जानते हैं. मुझे लगता है कि यह भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ी है, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक नहीं किया है. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने विराट कोहली को बोला होगा, 'एक काम करके, मैं तुम्हारी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक करता हूं' है ना. उन्होंने सलाम के साथ अपनी बात खत्म की.
राहुल ने विराट के प्रशंसकों को 'जोकर' कहा
इसके बाद राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "विराट कोहली के फैन्स विराट से भी बड़े जोकर हैं!" उन्होंने यह भी कहा, "और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं तो ठीक है लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं.. जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है! तो मैं सही था. इसलिए आप सभी विराट कोहली के फैन्स जोकर हैं! 2 कौड़ी के जोकर."

राहुल वैद्य ने पोस्ट कर ट्रोल कर रहे लोगों पर साधा निशाना
राहुल ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों को ट्रोल करने वाले लोगों को लेकर कहा, "फैन्स ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. इसलिए मुझे एक सिंपल स्टेटस डालकर जवाब देना पड़ा जिसमें मैंने उन्हें बुरे शब्दों का इस्तेमाल करने के बजाय 'जोकर' कहा. अब, मुझे ट्रोल किया जा रहा है; मेरी पत्नी और बहन को ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें अपशब्दों से ट्रोल किया गया है और मां और बहन को गालियां दी जा रही हैं. यह अभी बहुत आम बात है. आप जोकरों से क्या उम्मीद करते हैं?"
क्या है मामला ?
हाल ही में अवनीत कौर की एक पोस्ट पर विराट कोहली के वैरिफाइड प्रोफाइल से एक लाइक दिखा. इसके बाद उसके स्क्रीन शॉट वायरल हो गए. मामला बढ़ गया तो विराट ने इस चर्चा को शांत करवाते हुए कहा कि यह किसी इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं