
Abhishek Sharma and Ishan Kishan Batting SRHA vs SRHB Practice IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए सिमुलेशन मैच खेला. इस अभ्यास सत्र में SRH टीम को दो हिस्सों में बांटा गया. SRH A और SRH B. आज इनका दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें SRH B की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरत में डाल दिया.
अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की धमाकेदार बल्लेबाजी
SRH A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH B की ओर से अभिषेक शर्मा और ईशान किशन (Abhishek Sharma and Ishan Kishan Six Hitting SRH Practice Match) की जोड़ी ओपनिंग के लिए मैदान में उतरी. दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल के आगाज से पहले ही अपने इरादे साफ कर दिए और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की.
In the arc and straight out of the park 🚀
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 18, 2025
Watch the match LIVE, here 👇https://t.co/4Y6J9gsd6j#PlayWithFire pic.twitter.com/UhsSZCvZ34
पहले पावरप्ले के दौरान ही 91 रन ठोककर इस जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. SRH B टीम को पहला झटका 6वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा, जब अभिषेक शर्मा मात्र 13 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान ईशान किशन ने भी महज 22 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.
Ishan Kishan in the Intra Squad Matches:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 18, 2025
- 64(23).
- 70(30).
- 49(19).
- 64*(33).
- ISHAN KISHAN IS COMING TO ROAR IN IPL 2025...!!!! 🔥 pic.twitter.com/gojZdrVovb
ईशान किशन का आक्रामक अंदाज
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद भी ईशान किशन (Ishan Kishan Half Century During SRH Practice Video) ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की. उन्होंने 33 गेंदों में शानदार 64 रन बनाए और फिर पवेलियन लौटे. उनकी इस जबरदस्त पारी ने दिखा दिया कि वह इस सीजन में SRH के लिए कितने अहम साबित हो सकते हैं.
आईपीएल से पहले SRH की मजबूत तैयारी
इस अभ्यास मैच में खिलाड़ियों ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया, जिससे यह साफ हो गया कि सनराइजर्स हैदराबाद पूरी तरह से तैयार है. खासकर ईशान किशन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी आने वाले मैचों में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. अब सभी की नजरें आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले पर हैं, जहां SRH अपने खतरनाक खेल से टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार नजर आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं