
कोहली को अपनी टीम में न रखने पर आकाश ने कहा कि, मैंने कोहली को इसलिए इस टीम में जगह नहीं दी है क्योंकि कोहली केवल एक ही मैच में रन बना पाए थे. यही एक मात्र कारण है. इसके अलावा चोपड़ा ने अपनी टीम में गुरबाज को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है चोपड़ा ने कहा कि, गुरबाज के लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा है.
आकाश चोपड़ा ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए निकोलस पूरन के साथ- साथ सूर्य कुमार यादव को भी जगह दी है. इसके अलावा इस टीम में हेनरिक क्लासेन और हार्दिक पंड्या भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं.
पूर्व भारतीय ओपनर ने राशिद खोन को ओपनर के तौर पर टीम में जगह दी है. बता दें कि राशिद की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. तेज गेंदबाज के लिए आकाश चोपड़ा की पसंद जसप्रीत बुमराह, फजलहक फारूकी, अर्शदीप सिंह रहे हैं. तीनों गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था.

Photo Credit: Aakash Chopra You tube
आकाश चोपड़ा की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
रोहित शर्मा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पंड्या, राशिद खान (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, फजलहक फारूकी, अर्शदीप सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं