चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है उनके सबसे बड़े ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लगी थी. वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए उनकी चोट पर विशेष रूप से बीसीसीआई अपनी नजर बनाए हुए है.
यह पढ़ें- राशिद खान ने T-20 में मचा दिया धमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान
एक बड़े अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आईपीएल (IPL) के बाकी के बचे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. अब हाल ही में धोनी को कप्तानी हैंडओवर करने वाले रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2022 से बाहर होना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- SRH के खिलाफ गोल्डन डक होने के बाद क्यों हंसने लगे थे कोहली? खुद दिया जवाब, देखें Video
सीएसके टीम मैनेजमेंट ने पिछले कुछ दिनों से उनकी चोट का जायजा लिया है, लेकिन चोट में कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है. अब टूर्नामेंट आखिरी चरण में है और सीएसके गुरुवार को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट शायद उनको लेकर ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहेगी. वैसे ये सीजन रवींद्र जडेजा (IPL) के लिए अच्छा नहीं रहा. उन्होंने अभी तक पूरे सीजन में सिर्फ 116 रन बनाए हैं पांच विकेट उन्होंने हासिल किए और फील्डिंग में भी उन्होंने इस बार कई कैच छोड़े जो आईपीएल में कम ही देखने को मिलता था.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक अपने 11 में से 4 मैचों में जीतने के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर स्थित हैं. धोनी के कप्तान बनाए जाने के बाद जरूर इस टीम में आत्मविश्वास वापस लौटा है लेकिन अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस टीम को किसी चमत्कार की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं