
- क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज फेंकने वाले गेंदबाज
- शोएब अख्तर के नाम विश्व रिकॉर्ड
- लिस्ट में भारत का एक भी गेंदबाज शामिल नहीं
Fastest Bowlers of Cricket History: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. अपनी तेज गेंद से बल्लेबाजों को परेशान कर विरोधी टीम को सबसे पहले परेशान करने का जिम्मा तेज गेंदबाजों को ही मिलता है. क्रिकेट के इतिहास (Cricket History) में कई ऐसे गेंदबाज (Bowler) हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं तो वहीं कुछ ही ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं जिनकी तेज गेंद करने की आदत से बल्लेबाज परेशान रहा है. ऐसे में आज जानते हैं क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड किन गेंदबाजों के नाम है.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. अख्तर ने साल 2003 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान 161.3 की स्पीड से गेंद करी थी जो आज भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अख्तर का यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है.
ब्रेट ली (Brett Lee)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे ब्रेट ली (Brett Lee) भी क्रिकेट इतिहास ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें करियर में तेज गेंद फेंकने के लिए जाना गया. ब्रेट ली ने साल 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान एक गेंद 161.8 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से करी थी. ब्रेट ली ने अपने वनडे करियर में 221 मैच खेले और 380 विकेट लेने में सफल रहे.
शॉन टेट (Shaun Tait)
ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज तेज गेंदबाज रहे शॉन टैट (Shaun Tait) ने अपने करियर में 61.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी. यह गेंद उन्होंने साल 2010 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान की थी. हालांकि शॉन का करियर ज्यादा नहीं चल सका लेकिन अपने वनडे में उनके नाम 62 विकेट दर्ज हैं. इन गेंदबाजों के अलावा मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपने करियर में 160.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गेंद की है तो वहीं वेस्टइंडीज के एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) ने 159.5 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ गेंद करने का कमाल अपने करियर में कर दिखाया है.
VIDEO: कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं