NZ vs WI 2nd Test: काइल जैमीसन ने लिए 5 विकेट, वेस्टइंडीज पर फॉलोआन का खतरा..देखें Video

NZ vs WI 2nd Test: काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के आठ विकेट महज 124 रन पर निकालकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को उसे फॉलोआन की कगार पर धकेल दिया. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाये थे. वेस्टइंडीज को फॉलोआन से बचने के लिये अभी भी 136 रन और बनाने हैं. अब तक खेले पांच टेस्ट में जैमीसन ने दूसरी बार पांच विकेट लिये हैं

NZ vs WI 2nd Test: काइल जैमीसन ने लिए 5 विकेट, वेस्टइंडीज पर फॉलोआन का खतरा..देखें Video

NZ vs WI 2nd Test: काइल जैमीसन ने लिए 5 विकेट, वेस्टइंडीज पर फॉलोआन का खतरा..देखें Video

NZ vs WI 2nd Test: काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के आठ विकेट महज 124 रन पर निकालकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को उसे फॉलोआन की कगार पर धकेल दिया. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाये थे. वेस्टइंडीज को फॉलोआन से बचने के लिये अभी भी 136 रन और बनाने हैं. अब तक खेले पांच टेस्ट में जैमीसन ने दूसरी बार पांच विकेट लिये हैं. इसके अलावा वह एक अर्धशतक और दो बार 40 से अधिक रन बना चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दो विकेट पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिये लेकिन हैट्रिक लगाने से चूक गए जब अगली गेंद पर पगबाधा की जोरदार अपील अंपायर ने खारिज कर दी . जैमीसन ने जर्मेन ब्लैकवुड और शमारा ब्रूक्स के बीच पांचवें विकेट की 68 रन की साझेदारी भी तोड़ी. इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर (नौ) और अलजारी जोसेफ को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किये. 

IND vs AUS A: शुबमन गिल ने ठोका तूफानी अर्धशतक, मयंक का भी पचासा, अब किसे मिलेगा पहले टेस्ट में मौका ?

पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले ब्लैकवुड ने ही जैमीसन की हैट्रिक नहीं होने दी थी. उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाये इससे पहले टिम साउदी ने शीर्षक्रम में क्रेग ब्रेथवेट और डेरेन ब्रावो के विकेट लेकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. वेस्टइंडीज का स्कोर कल 16 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था. इससे पहले हेनरी निशोल्स और नील वेगनेर ने नौवें विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 294 रन से 460 रन तक पहुंचाया. 


LPL 2020: इरफान पठान का धमाकेदार रिकॉर्ड, T20 में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने

निशोल्स 174 रन बनाकर आउट हुए जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 162 रन बनाये थे । वेगनेर 66 रन बनाकर आउट हुए और यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े. निशोल्स ने विल यंग के साथ 70, बी जे वाटलिंग के साथ 55, डेरिल मिशेल के साथ 83 और जैमीसन के साथ 50 रन की साझेदारी की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)