
धोनी और युवराज सिंह लगातार छठा वर्ल्ड कप खेलेंगे (फाइल फोटो)
मीरपुर:
टी-20 वर्ल्ड कप भारत में 8 मार्च से खेला जाएगा। यह टी-20 इतिहास का छठा वर्ल्ड कप होगा। खास बात यह कि इसमें 19 ऐसे खिलाड़ी भी भाग लेंगे, जो इससे पहले के सभी वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह भी इनमें शामिल शामिल हैं।
महिला खिलाड़ी भी पीछे नहीं
इसमें 29 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं, जो इस महाकुंभ में लगातार पांचवीं बार भाग लेंगी, जिसमें भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी हैं।
बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी
पुरुषों के टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम में पांच क्रिकेटर ऐसे हैं जो पिछले सभी पांच टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। ये हैं- मसरफे बिन मोर्तजा, शाकिब-अल-हसन, महमुदुल्लाह, तमीम इक़बाल और मुस्ताफिजुर रहीम।
भारत और वेस्टइंडीज की टीमों में तीन-तीन खिलाड़ी पिछले टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं, जो दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित हुए थे। ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और दिनेश रामदीन वेस्टइंडीज के लिए खेले थे।
न्यूजीलैंड के नैथन मैकुलम, रॉस टेलर, वहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी सभी में खेल चुके हैं, जबकि श्रीलंकाी की ओर से तिलकरत्ने दिलशान, लसिथ मलिंगा और पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन लगातार अपना छठा आईसीसी विश्व टी-20 खेलेंगे।
वेस्टइंडीज की 6 महिला खिलाड़ी
महिलाओं के विश्व टी-20 में वेस्टइंडीज अपनी छह खिलाड़ियों के साथ उतरेगा, जो अभी तक सभी टूर्नामेंट में खेली हैं। 2009 के बाद महिला चरण भी पुरुषों के साथ ही आयोजित किया जा रहा है। इनके नाम स्टेफनी टेलर, मेरिसा एगुलेरिया, डियांड्रा डोटिन, स्टेसी-एन किंग, अनीसा मोहम्मद और शकीरा सेलमन हैं।
पाकिस्तान ने पिछले चार टूर्नामेंट में खेलने वाली पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनके नाम अस्माविया इकबाल, बिस्मा मरूफ, जाविरिया खान, नैन अबेदी और सना मीर हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने पिछले चार टूर्नामेंट की चार-चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। इंग्लैंड की ओर से चालरेट एडवर्डस, लिडिया ग्रीनवे, जेनी गुन, सारा टेलर तथा दक्षिण अफ्रीका की मिगनोन डु प्रीज, त्रृषा चेट्टी, शबनीम इस्माइल और डेन वान निकर्क हैं।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की तीन तीन खिलाड़ी पिछले विश्व टी20 में खेल चुकी हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, सोफी डेवाइन, सारा मैकग्लाशन तथा श्रीलंका की चामारी अटापट्टू, इशानी लोकुसूरिया और उदेशिका प्रोबोदिनी हैं।
एलेक्स ब्लैकवेल और एलीसे पैरी आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी हैं जो लगातार पांचवीं बार महिला प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
महिला खिलाड़ी भी पीछे नहीं
इसमें 29 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं, जो इस महाकुंभ में लगातार पांचवीं बार भाग लेंगी, जिसमें भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी हैं।
बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी
पुरुषों के टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम में पांच क्रिकेटर ऐसे हैं जो पिछले सभी पांच टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। ये हैं- मसरफे बिन मोर्तजा, शाकिब-अल-हसन, महमुदुल्लाह, तमीम इक़बाल और मुस्ताफिजुर रहीम।
भारत और वेस्टइंडीज की टीमों में तीन-तीन खिलाड़ी पिछले टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं, जो दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित हुए थे। ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और दिनेश रामदीन वेस्टइंडीज के लिए खेले थे।
न्यूजीलैंड के नैथन मैकुलम, रॉस टेलर, वहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी सभी में खेल चुके हैं, जबकि श्रीलंकाी की ओर से तिलकरत्ने दिलशान, लसिथ मलिंगा और पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन लगातार अपना छठा आईसीसी विश्व टी-20 खेलेंगे।
वेस्टइंडीज की 6 महिला खिलाड़ी
महिलाओं के विश्व टी-20 में वेस्टइंडीज अपनी छह खिलाड़ियों के साथ उतरेगा, जो अभी तक सभी टूर्नामेंट में खेली हैं। 2009 के बाद महिला चरण भी पुरुषों के साथ ही आयोजित किया जा रहा है। इनके नाम स्टेफनी टेलर, मेरिसा एगुलेरिया, डियांड्रा डोटिन, स्टेसी-एन किंग, अनीसा मोहम्मद और शकीरा सेलमन हैं।
पाकिस्तान ने पिछले चार टूर्नामेंट में खेलने वाली पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनके नाम अस्माविया इकबाल, बिस्मा मरूफ, जाविरिया खान, नैन अबेदी और सना मीर हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने पिछले चार टूर्नामेंट की चार-चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। इंग्लैंड की ओर से चालरेट एडवर्डस, लिडिया ग्रीनवे, जेनी गुन, सारा टेलर तथा दक्षिण अफ्रीका की मिगनोन डु प्रीज, त्रृषा चेट्टी, शबनीम इस्माइल और डेन वान निकर्क हैं।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की तीन तीन खिलाड़ी पिछले विश्व टी20 में खेल चुकी हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, सोफी डेवाइन, सारा मैकग्लाशन तथा श्रीलंका की चामारी अटापट्टू, इशानी लोकुसूरिया और उदेशिका प्रोबोदिनी हैं।
एलेक्स ब्लैकवेल और एलीसे पैरी आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी हैं जो लगातार पांचवीं बार महिला प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएस धोनी, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, टीम इंडिया, क्रिकेट, छठा टी-20 वर्ल्ड कप, छठा वर्ल्ड कप टी-20, MS Dhoni, Rohit Sharma, Yuvraj Singh, Team India, Cricket, 6Th T20 World Cup, 6th World T20, T20 World Cup, World Cup T20