विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे डरावना दिन, जब एक ही दिन में पूरे 9 बल्लेबाज 0 पर हुए आउट

12th July 2022 became a strange day for the batsmen: भारत और इंग्लैंड (England Vs India 1st ODI)के बीच 12 जुलाई को खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज 0 रन पर आउट हुए.

वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे डरावना दिन, जब एक ही दिन में पूरे 9 बल्लेबाज 0 पर हुए आउट
वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे डरावना दिन

12th July 2022 became a strange day for the batsmen: भारत और इंग्लैंड (England Vs India 1st ODI) के बीच 12 जुलाई को खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज 0 रन पर आउट हुए. इतना ही नहीं इंग्लैंड के अलावा डबलिन में खेले गए आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में जेसन रॉय (0), जो रूट (0) बेन स्टोक्स (0) और लिविंग्स्टोन (0) ऐसे बल्लेबाज रहे जो अपना खाता भी नहीं खेल पाए. इस मैच में भारत को 10 विकेट ले जीत मिली थी. 

वहीं, बात करें डबलिन में खेले गए दूसरे वनडे (Ireland vs New Zealand, 2nd ODI) मैच में तो आयरलैंड के 3 बल्लेबाज पॉल स्टलिंग, क्रेग यंग और जोशुआ लिटिल डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे. 

इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और विल यंग अपना खाता नहीं खोल पाए. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट से जीतने में सफल रहा. लेकिन इन आंकड़ों को देखकर यकीनन हम कह सकते हैं कि 12 जुलाई 2022 का दिन बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आया था. 

* Mohammed Shami का ऐतिहासिक कमाल, सबसे तेज बनाया यह रिकॉर्ड, वर्ल्ड के कई दिग्गज गेंदबाज पिछड़े 

Eng vs Ind 1st ODI: इन Videos से देखें कि कैसे Jasprit Bumrah ने अंग्रेज बल्लेबाजों के "छक्के" छुड़ा दिए

Eng vs Ind 1st ODI: शमी ने इस बड़े रिकॉर्ड के साथ मनाया परफॉरमेंस का जश्न, केवल नौवें भारतीय पेसर बने 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

12 जुलाई 2022, इंग्लैंड vs भारत, पहला वनडे (लंदन के केनिंग्टन ओवल)

भारत के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 25. 2 ओवर में केवल 110 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद भारत ने 18.4 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लिया. जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. 

12 जुलाई 2022, आयरलैंड vs न्यूजीलैंड ( दूसरा वनडे, डबलिन)
डबलिन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 48 ओवर में 10 विकेट पर 216 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com