अनुराग ठाकुर का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अध्यक्ष बनने के बाद पहली बात मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने शुरुआत अपने पिछले तीन अध्यक्षों (जगमोहन डालमिया, एन श्रीनिवासन, शशांक मनोहर) का नाम लेते हुए की और कहा कि वो इस मामले में बेहद किस्मत वाले रहे कि उन्हें इन तीनों के साथ काम करने का मौका मिला...
अनुराग ठाकुर के वादे/ 10 अहम बातें...
1. हम कम से कम 10 फ़सदी टिकट छात्रों, लड़कियों (Girl Child), और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए आरक्षित करेंगे।
2. देश के कई मैदानों में सीट की नम्बरिंग नहीं हुई है, जिससे दिक्कत आती हैं। हम सभी स्टेडियम में सीटों की नम्बरिंग करवाएंगे, ताकि उन दिक्कतों से उबरा जा सके।
3. विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए अलग से एक सेक्शन बनाया जाएगा।
4. हम पर्यावरण का ध्यान रखते हुए एनर्जी ऑडिट करवाएंगे। सोलर पैनल, रेन वॉटर हारवेस्टिंग और ट्रीटेड सीवेज वॉटर इन तीनों का कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, इस पर बात होगी और इसे अगले एक वर्ष में लागू किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
5. इन्फॉर्मेशन, कम्यूनिकेशन और टेक्नॉलजी का कैसे इस्तेमाल किया जाए, इस पर गौर किया जाएगा। सभी राज्य संघों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और अपडेट करने होंगे।
6. हम अपनी राष्ट्रीय टीम को सभी तीनों फ़ॉर्मेट- टेस्ट, वनडे और टी-20 में नंबर 1 पायदान पर लाने के लिए कदम उठाएंगे।
7. हम आज ही कोच के पद के लिए आवेदन निकालेंगे और 10 जून तक इस आवेदन को भरा जा सकता है, जिसके बाद कितने आवेदन आए हैं उनमें से बेस्ट कोच का फ़ैसला किया जाएगा।
8. महिला क्रिकेट में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे और उनके मैचों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।
9. मूक-बधिर (डेफ़ एंड डम्ब) और ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा। उनके डिवेलपमेंट के लिए 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
10. आईपीएल को शिफ़्ट किया गया और उसे इतनी जल्दी मैनेज कर लिया और मैच अलग जगह पर करवाए गए। इसके लिए बीसीसीआई को बधाई... ये उसकी उपलब्धि है।
अनुराग ठाकुर के वादे/ 10 अहम बातें...
1. हम कम से कम 10 फ़सदी टिकट छात्रों, लड़कियों (Girl Child), और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए आरक्षित करेंगे।
2. देश के कई मैदानों में सीट की नम्बरिंग नहीं हुई है, जिससे दिक्कत आती हैं। हम सभी स्टेडियम में सीटों की नम्बरिंग करवाएंगे, ताकि उन दिक्कतों से उबरा जा सके।
3. विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए अलग से एक सेक्शन बनाया जाएगा।
4. हम पर्यावरण का ध्यान रखते हुए एनर्जी ऑडिट करवाएंगे। सोलर पैनल, रेन वॉटर हारवेस्टिंग और ट्रीटेड सीवेज वॉटर इन तीनों का कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, इस पर बात होगी और इसे अगले एक वर्ष में लागू किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
5. इन्फॉर्मेशन, कम्यूनिकेशन और टेक्नॉलजी का कैसे इस्तेमाल किया जाए, इस पर गौर किया जाएगा। सभी राज्य संघों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और अपडेट करने होंगे।
6. हम अपनी राष्ट्रीय टीम को सभी तीनों फ़ॉर्मेट- टेस्ट, वनडे और टी-20 में नंबर 1 पायदान पर लाने के लिए कदम उठाएंगे।
7. हम आज ही कोच के पद के लिए आवेदन निकालेंगे और 10 जून तक इस आवेदन को भरा जा सकता है, जिसके बाद कितने आवेदन आए हैं उनमें से बेस्ट कोच का फ़ैसला किया जाएगा।
8. महिला क्रिकेट में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे और उनके मैचों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।
9. मूक-बधिर (डेफ़ एंड डम्ब) और ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा। उनके डिवेलपमेंट के लिए 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
10. आईपीएल को शिफ़्ट किया गया और उसे इतनी जल्दी मैनेज कर लिया और मैच अलग जगह पर करवाए गए। इसके लिए बीसीसीआई को बधाई... ये उसकी उपलब्धि है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीसीसीआई, अनुराग ठाकुर, महिला क्रिकेट, टिकट आरक्षित, टीम इंडिया कोच, ब्लाइंड क्रिकेट, BCCI, Anurag Thakur, Women Cricket, Ticket Reservation, Team India Coach, Blind Cricket