विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

JNU प्रशासन ने छात्रों को दी चेतावनी, नाम भी कट सकता है यूनिवर्सिटी से

जेएनयू प्रशासन ने एक बार फिर छात्रों को एकेडमिक सेशन ज्वाइन करने को लेकर सर्कुलर जारी किया

JNU प्रशासन ने छात्रों को दी चेतावनी, नाम भी कट सकता है यूनिवर्सिटी से
जेएनयू (JNU) के छात्र-छात्राएं फीस वृद्धि के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के आंदोलनरत छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चेतावनी दी है. प्रशासन ने कहा है कि यदि अकादमिक सत्र में कक्षाओं में उपस्थित न होने पर संबंधित छात्रों का नाम काटा जा सकता है.

जेएनयू प्रशासन ने मंगलवार को एक बार फिर छात्रों को एकेडमिक सेशन ज्वाइन करने को लेकर सर्कुलर जारी किया. प्रशासन ने हवाला दिया कि इससे पहले सर्कुलर 17, 28 और 29 नवंबर को जारी किया गया है.

कहा गया है कि अगर एकेडमिक असाइनमेंट पूरा नहीं किया और टेस्ट नहीं दिया तो नेक्स्ट सेमेस्टर से वंचित रह जाएंगे. 12 दिसंबर से एंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने वाली है और अगर छात्र इसमें शामिल नहीं हुए तो जेएनयू से उनका नाम कट सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com