दिल्ली के वेलकम इलाके में एक लोहा व्यापारी की बीती रात कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. व्यापारी उस वक्त काम के बाद अपनी कार से घर लौट रहा था. मृतक की पहचान 35 साल के इमरान के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक इमरान लोहा व्यापारी था और वह रात में काम के बाद अपनी होंडा अमेज़ कार से घर लौट रहा था. दुर्गापुरी चौक पर बाइक पर सवार 2-3 लड़के आए और उन्होंने कार पर दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कार पर करीब 5-6 राउंड गोलियां चलीं. इमरान की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक साल 2011 में इमरान के भाई की हत्या हुई थी क्योंकि उसने प्रेम विवाह किया था. हो सकता है कि हत्या का यह मामला भी उसी से जुड़ा हो. यह भी जानकारी मिली है कि इमरान जाफराबाद के एक गैंग से भी जुड़ा था. शक है कि कहीं यह गैंगवार का नतीजा न हो.
दिल्ली के करोल बाग में कपड़ा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, मौत
पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
VIDEO : दिल्ली में व्यापारी की हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं