विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

महाराष्ट्र राजभवन के नीचे 150 मीटर लंबे ब्रिटिश कालीन बंकर का पता चला

महाराष्ट्र राजभवन के नीचे 150 मीटर लंबे ब्रिटिश कालीन बंकर का पता चला
महाराष्ट्र राजभवन परिसर में ब्रिटिश काल का बंकर
  • बंकर की लंबाई 150 मीटर है
  • 13 कमरे हैं इस बंकर में
  • गोलाबारूद रखने के लिए तैयार किया गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मालाबार हिल स्थित राजभवन परिसर में अंग्रेजों के समय का 150 मीटर लंबे एक बंकर का पता लगाया है, जो कई दशकों से बंद पड़ा था.

इसका मुआयना करने राज्यपाल खुद उसके अंदर उतरे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका साथ दिया. इस दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि बंकर 5 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. इसकी लंबाई 150 मीटर है और ऊंचाई 12 फ़ीट. खास बात है कि बंकर आज भी मजबूती के साथ खड़ा है

राज्यपाल ने बंकर को तब खोलने का निर्देश दिया था, जब तीन महीने पहले पुराने लोगों ने उन्हें राजभवन के भीतर एक सुरंग मौजूद होने के बारे में बताया था.



यह गोलाबारूद और हथियारों को रखने के लिए तैयार किया गया था. इसी के साथ कुछ हिस्से में लोगों के रहने के लिए कमरे भी बने हुए हैं. इस बंकर की शुरुआत एक बड़े कामकाजी इलाके से होती है और बाद में पर्याप्त वेंटिलेशन के साथ ही गटर की रचना के साथ ये आगे बढ़ती है.
 

इस बैरक की सूचना तुरंत ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी दी गई. साथ ही जानकारों को इसके अधिक तथ्यों को उजागर करने के लिए बुलाया गया है. गौरतलब है कि राजभवन तीन दिशाओं से अरब सागर से घिरा है. वैसे हाल में ब्रिटिशकालीन सुरंग हाल छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के नीचे भी पाई गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, सुरंग, बैरक, सी. विद्यासागर राव, मालाबार हिल, महाराष्ट्र राजभवन, देवेंद्र फडणवीस, Maharashtra, British Era Bunker, Tunnel, Maharashtra Raj Bhavan, Vidyasagar Rao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com