JEE Mains Exam 2023: इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन्स 2023 यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए इन दिनों आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साल 2023 प्रवेश परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक जेईई मेन्स 2023 का आयोजन जनवरी और अप्रैल महीने में किया जाएगा. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी 2023 से होना है. ऐसे में जेईई मेन्स और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें टकराएंगी. इसी वजह से छात्रों द्वारा जेईई मेन्स (JEE Mains) को स्थगित करने की मांग उठाई जा रही है. जेईई मेन्स स्थगित करने के पीछे छात्रों का तर्क है कि जेईई की तारीख सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 (CBSE Board Exam 2023) के साथ टकरा रही है और जेईई मेन्स का नोटिस (JEE Mains notice) बहुत कम समय में जारी किया गया, इससे उन्हें तैयारी करने का समय नहीं मिल पाया है.
तमिलनाडु में पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए TNUSRB कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी
हालांकि सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाओं (CBSE practical exams) के साथ टकराव के कारण एनसीपीसीआर (NCPCR) ने एनटीए से जनवरी से अप्रैल तक जेईई मेन परीक्षा सत्र 1 को स्थगित करने को कहा है. यही नहीं एनसीपीसीआर ने एनटीए से जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए ड्रॉपआउट के मानदंड की पात्रता पर पुनर्विचार करने को भी कहा है.
JKBOSE 2023 Board Exams: जम्मू-कश्मीर बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें
इस बीच एनटीए (NTA) ने जेईई मेन के संबंध में अहम नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में एनटीए ने कहा कि जब उम्मीदवार जेईई मेन 2023 सत्र 1 का फॉर्म भरते हैं और 'पासिंग ईयर' को 2021 के रूप में 'स्कूल बोर्ड' के विकल्प में तमिलनाडु स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (सेकेंड) का चयन करते हैं तो रिजल्ट मोड फील्ड डिसेबल हो जाएगा, जिन्होंने वर्ष 2021 में कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल भी दो सत्रों में जेईई मेन 2023 परीक्षा का आयोजन करने वाली है. जेईई मेन 2023 का पहला सत्र (JEE Main 2023 first session ) 1, 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरा सत्र अप्रैल महीने में होगा. जेईई मेन्स 2023 के पहले सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार जेईई मेन्स 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म (JEE Mains 2023 registration) को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर भर सकते हैं. जेईई मेन्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2023 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं