JKBOSE 2023 Board Exams: जम्मू एंड कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज है. जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड के बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म आज, 27 दिसंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बोर्ड परीक्षा फॉर्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- jkbose.nic.in के माध्यम से भरे जा सकते हैं. इससे पहले कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की वार्षिक (नियमित) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने और जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख के कक्षा 11 और 12 के नवीनीकरण पंजीकरण रिटर्न की तारीख 19 दिसंबर 2022 थी.
तमिलनाडु में पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए TNUSRB कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी
JKBOSE बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म 27 दिसंबर के बाद भी भरे जा सकते हैं. बता दें कि छात्र 700 रुपये विलंब शुल्क के साथ बोर्ड परीक्षा फॉर्म को 6 जनवरी 2023 तक, वहीं 1,800 रुपये के शुल्क के साथ 16 जनवरी, 2023 तक भर सकते हैं. वहीं कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के लिए नवीनीकरण पंजीकरण रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2023 है.
JKBOSE 2023 Board Exams: परीक्षा फॉर्म ऐसे भरें-
1.जम्मू और कश्मीर बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट - jkbose.nic.in पर जाना होगा.
2.होमपेज पर ‘Submission of examination form' लिंक पर क्लिक करें.
3.अब छात्र के लॉगिन पर जाएं और निर्देशानुसार पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
4.बोर्ड परीक्षा फॉर्म में विवरण सावधानीपूर्वक भरें.
5.अब फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं