विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

तमिलनाडु में पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए TNUSRB कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी

TNUSRB Constable Result 2022: तमिलनाडु यूनिफॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. उत्तीर्ण तमाम उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा, पीईटी परीक्षा में भाग लेना होगा.

तमिलनाडु में पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए TNUSRB कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी
तमिलनाडु में पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए TNUSRB कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

TNUSRB Constable Result 2022: तमिलनाडु यूनिफॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने TNUSRB पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (TNUSRB Police Constable Recruitment Exam) दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - tnusrb.tn.gov.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे तमाम उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा, पीईटी परीक्षा में भाग लेना होगा. बोर्ड ने टीएनयूएसआरबी रिजल्ट (TNUSRB result) के साथ ही टीएनयूएसआरबी कांस्टेबल परीक्षा (TNUSRB Constable exam) का फाइनल आंसर-की भी जारी किया है. लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से उम्मीदवार आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं. TNUSRB ने नवंबर में पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था.

GATE 2023: गेट का एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in से डाउनलोड होंगे, फरवरी में होगी परीक्षा

टीएनयूएसआरबी कांस्टेबल परीक्षा का आंसर-की 30 नवंबर, 2022 को जारी किया गया था और उम्मीदवारों को इस पर आपत्तियां उठाने की अनुमति दी थी. इन्हीं आपत्तियों के आधार पर TNUSRB का फाइनल आंसर (TNUSRB final answer key ) की और TNUSRB कॉन्स्टेबल का रिजल्ट जारी किया गया है.

CBSE Board Exams Datesheet 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के टाइमटेबल के आज रिलीज होने की संभावना ज्यादा, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

टीएनयूएसआरबी भर्ती परीक्षा (TNUSRB Police Constable Recruitment Exam) का आयोजन 27 नवंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.40 बजे किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया गया था. टीएनयूएसआरबी भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में 6,000 से अधिक पदों को भरा जाना है.

KVS Recruitment 2022: केवी की 13 हजार से अधिक भर्तियों के लिए जारी हुआ KVS Mock Test Link

TNUSRB Constable Result 2022: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, पीईटी परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

3.एक पीडीएफ खुलेगी, इसमें अपना नाम या रोल नंबर खोजें.

4.अंत में रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com