विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

CUET UG 2024: सीयूईटी री-टेस्ट में 1000 में से 250 हजारीबाग के उसी स्कूल से, आखिर यह चक्कर है क्या?

CUET Re-test 2024: एनटीए 19 जुलाई को सीयूईटी री-टेस्ट का आयोजन कर रहा है. कुछ हजार स्टूडेंट ही सीयूईटी की दोबारा परीक्षा देगें. इन एक हजार स्टूडेंट में से 250 स्टूडेंट हजारीबाग के स्कूल के उस सेंटर के हैं जो ...

CUET UG 2024: सीयूईटी री-टेस्ट में 1000 में से 250 हजारीबाग के उसी स्कूल से, आखिर यह चक्कर है क्या?
CUET UG 2024: सीयूईटी री-टेस्ट में 1000 में से 250 हजारीबाग के उसी स्कूल से
नई दिल्ली:

CUET Re-test and Jharkhand Connection: एक तरह 13 लाख से अधिक स्टूडेंट सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं एनटीए सीयूईटी परीक्षा का दोबारा आयोजन करने जा रहा है. सीयूईटी यूजी री-टेस्ट में करीब 1000 स्टूडेंट ही भाग लेंगे. रीटेस्ट देने वाले एक हजार स्टूडेंट में से 250 स्टूडेंट हजारीबाग के स्कूल के उस सेंटर के हैं, जो नीट 2024 में गड़बड़ी के कारण सुर्खियों में आया. हजारीबाग का ओसिस पब्लिक स्कूल सेंटर वही सेंटर है जहां से सबसे पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. पटना में मिले जले हुए नीट प्रश्न पत्र के बुकलेट के आधार पर ये जानकारी मिली थी. इसके बाद बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस को जानकारी दी है और कई लोगों की गिरफ्तारी हुई. सीयूईटी यूजी री-टेस्ट में हजारीबाग के 250 स्टूडेंट के साथ वे छात्र भी भाग ले रहे हैं जिन्होंने गलत भाषा में क्वेश्चन पेपर दिए जाने के कारण समय के नुकसान की शिकायत की थी. वहीं एनटीए को कुछ स्टूडेंट का डेटा भी नहीं मिला है, जिसके चलते अब उन छात्रों को भी दोबारा पेपर देना होगा. 

CUET UG 2024 : सीयूईटी रिजल्ट कब आएगा, आखिर क्यों हो रही सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की में देरी, एनटीए का आया जवाब

एनटीए को उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की थी. सोशल मीडिया पर स्टूडेंट द्वारा सीयूईटी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर पोस्ट किया जा रहा था. हालांकि एनटीए ने इस बात को स्वीकार नहीं. लेकिन अब एनटीए ने कहा है कि जिन स्टूडेंट ने 30 जून से पहले शिकायत दर्ज करवाई थी, वो भी दोबारा परीक्षा में भाग ले सकेंगे. 

CUET UG की दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को, कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा 

एनटीए ने 30 जून तक मिली शिकायतों और आंसर-की पर मिली शिकायतों के आधार पर सीयूईटी यूजी री- टेस्ट (CUET UG Re Test) करवाने का निर्णय लिया है. सीयूईटी यूजी परीक्षा अब शुक्रवार, 19 जुलाई को फिर से आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. हालांकि इससे पहले सीयूईटी परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी. परीक्षा 15 मई से 29 मई तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी दोबारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ से डाउनलोड कर सकेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com