CUET UG 2024 Result Kab aayega: सीयूईटी यूजी परीक्षा को खत्म हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन एनटीए ने अब तक सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की और सीयूईटी रिजल्ट जारी नहीं किया है. इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा 13 लाख से अधिक स्टूडेंट ने दी है. फाइनल आंसर-की जारी करने में देरी से लाखों स्टूडेंट में रोष है, क्योंकि शीर्ष विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर का होना महत्वपूर्ण है. ऐसे में छात्र एनटीए पर ढिलाई और अक्षमता का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों की बढ़ती चिंताओं को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की और रिजल्ट पर एक सार्वजनिक नोटिस जारी की है. एनटीए ने कहा कि सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की 2024 पर चुनौतियां 7 से 9 जुलाई तक आमंत्रित की गई थीं. ऑनलाइन प्राप्त सभी चुनौतियों को संबंधित विषय विशेषज्ञों को दिखाया गया है. विषय विशेषज्ञों से मिले फीडबैक के आधार पर सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की 2024 तैयार की जा रही है, जिसे वह जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा.
JAM 2025: IIT दिल्ली करेगा जैम परीक्षा का आयोजन, अगले साल 2 फरवरी को होगी परीक्षा, लेटेस्ट
एनटीए ने इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 के बीच किया था. सीयूईटी परीक्षा देश भर के भीतर और बाहरी देशों में आयोजित की गई थी. देश भर के भीतर यह परीक्षा 379 शहरों और बाहर के 26 शहरों में हुई थी, जिसमें 1.348 मिलियन उम्मीदवारों ने भाग लिया. एनटीए सीयूईटी यूजी का फाइनल आंसर-की 30 जून को जारी करने वाली थी, लेकिन नीट पेपर लीक और यूजीसी नेट पेपर लीक के आरोपों के चलते इसमें देरी हुई.
MH CET तीन वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
सीयूईटी यूजी का आंसर-की जो जून में जारी किया जाना था, उसे एनटीए ने 7 जुलाई को जारी क्या है. इसपर आपत्तियां 9 जुलाई तक मांगी गई थी. कॉलेजों में एडमिशन में देरी हो रही है, इसलिए स्टूडेंट 9 जुलाई के बाद हर दिन सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. देश के 261 विश्वविद्यालय में सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर के जरिए छात्रों को अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं