CUET UG Re-exam 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 इंतजार के बीच एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा का दोबारा आयोजन करेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के संबंध में उम्मीदवारों से 30 जून तक मिली शिकायतों 7 जुलाई से 9 जुलाई 2024 (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच भेजी गई दर्ज कराई गईं शिकायतों की समीक्षा की गई है. जिसके आधार पर आधार पर, उन प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई, शुक्रवार को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.
एनटीए सीयूईटी यूजी दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका उन कैंडिडेट्स को दे रहा है जिन्होंने आंसर में गड़बड़ी की शिकायतें की थी. शिकायत मिलने के बाद उनकी जांच की गई और फिर उन अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जा रहा है.
इससे पहले यह परीक्षा मई महीने में हुई थी. सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई तक किया गया था, जिसमे 13.48 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. सीयूईटी परीक्षा देश के भीतर 379 शहरों के सेंटर पर हुई थी. इसमें 26 ऐसे सेंटर थे जो भारत के बाहर के शहरों में केंद्र बनाए गए थे. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित और पेन पेपर दोनो मोड में हुई थी.
MHT CET 2024: बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक स्थगित, नोटिस जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं