कर्नाटक सरकार के साथ फॉक्सकॉन का समझौता.
नई दिल्ली: कर्नाटक में फॉक्सकॉन (Foxconn) दो बड़े प्रोजेक्ट शुरु करने के लिए तैयार है. इन दोनों प्लांट के संबंध में कर्नाटक सरकार के साथ फॉक्सकॉन ने करार किया है. ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में विस्तार के लिए की अपनी योजना को आगे बढ़ाया है. कंपनी ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए राज्य सरकार के साथ लेटर ऑफ इंटेंट पर दस्तखत कर दिए हैं. गौरतलब है कि फॉक्सकॉन भारत में iPhone असेंबली का काम भी करती है. फॉक्सकॉन कंपनी कर्नाटक के इन दो प्रोजेक्ट्स पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
इस करार की जानकारी कर्नाटक सरकार ने देते हुए कहा कि इन दोनों प्रोजेक्ट्स से राज्य में करीब 13,000 लोगों के लिए रोजगार के पैदा होंगे. फॉक्सकॉन और कर्नाटक के बीच ये करार राज्य के उद्योग मंत्री, एमबी पाटिल और आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे की मौजूदगी में हुआ. फॉक्सकॉन की तरफ से कंपनी के चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) भी मौजूद थे.
बता दें कि इस करार के में पहला प्लांट फोन इन्क्लोजर प्रोजेक्ट होगा जिसमें फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही दूसरा प्लांट सेमिकॉन इक्विपमेंट प्रोजेक्ट होगा जिसमें कंपनी 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे करीब 1 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
करार के दौरान मौजूद कर्नाटक सरकार के मंत्री पाटिल ने कहा, 'इन प्रोजेक्ट्स से राज्य की इकोनॉमिक ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी और राज्य के हजारों स्किल्ड लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे'.
फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने कहा, 'अनुकूल कारोबारी माहौल और स्किल्ड वर्कफोर्स के साथ कर्नाटक हमारे हाई-टेक वेंचर के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन है और उच्च-तकनीकी उद्यमों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाता है'.