भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 13 मई को सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई . सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 लाल निशान में खुले. एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 27.25 अंक या 0.12% गिरकर 22,027.95 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 187.82 अंक या 0.26% गिरकर 72,476.65 पर खुला. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 462.33 अंक गिरकर 72, 202.14 अंक पर और निफ्टी 125.8 अंक फिसलकर 21,929.40 अंक पर पहुंच गया.
इसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई. जिसकी वजह से एक तरह जहां सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक लुढ़क गया, वहीं निफ्टी 50 भी 22,000 से नीचे फिसल गया. सुबह 10:05 बजे सेंसेक्स 738 अंक यानी 1.02% गिरकर 71,925 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 211 अंक (0.96%) गिरकर 21,844 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई.सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से केवल सन फार्मा के शेयर में तेजी आई.
रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार में ये तेज गिरावट मुख्य रूप से ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी के साथ-साथ चल रहे लोकसभा चुनावों के कारण बढ़ी अस्थिरता के कारण आई है.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,117.50 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं