अदाणी समूह 40,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता सृजित करने के लिए वर्ष 2030 तक लगभग ₹2 लाख करोड़ का निवेश करेगा. समूह ने 2050 तक अपनी सभी कंपनियों में कार्बन उत्सर्जन शुद्ध रूप से शून्य स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा है और नवीकरणीय ऊर्जा पर ज़ोर उसी दिशा में कदम है.
विभिन्न कारोबार क्षेत्रों से जुड़े समूह की वर्तमान में सौर और पवन ऊर्जा समेत नवीकरणीय स्रोतों से बिजली उत्पादन की क्षमता 10,000 मेगावॉट से अधिक है. समूह 2030 तक 50,000 मेगावॉट क्षमता तक पहुंचने के लिए हर साल 6,000 से 7,000-मेगावॉट क्षमता जोड़ने पर ध्यान दे रहा है.
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अमित सिंह ने कहा कि कंपनी रात के दौरान अधिकतम बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए 5,000 मेगावॉट क्षमता की पंप स्टोरेज क्षमता भी तैयार करेगी. इसका कारण रात में सूर्य की रोशनी उपलब्ध नहीं होती और हवा की तीव्रता इतनी नहीं होती है कि बिजली पैदा करने के लिए पवन चक्की को चालू किया जा सके. कार्बन क्रेडिट के साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और कुछ अन्य उपायों के साथ, समूह को 2050 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने में मदद मिलेगी.
सागर अदाणी ने कहा कि आने वाले समय में हर साल इतनी या इससे ज्यादा क्षमता वृद्धि की संभावना है. कुल 50,000 मेगावॉट क्षमता का 80 प्रतिशत सौर और बाकी पवन ऊर्जा से आएगा. समूह सौर पैनल और पवन चक्की में उपयोग किए जाने वाले वेफर्स बनाने के लिए कारखाने भी लगा रहा है.
अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ अगले 10 साल में एयरपोर्ट व्यवसाय में करेगा ₹1.75 लाख करोड़ का निवेश. यह जानकारी अदाणी ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने दी.
— NDTV India (@ndtvindia) June 26, 2024
#AdaniGroup । #CFO । #Investment ।#AdaniAirport pic.twitter.com/b2LbmDhuGT
सिंह ने कहा कि समूह अब कम हवा की गति वाले क्षेत्रों के लिए 3 मेगावॉट की पवन चक्की बनाने पर विचार कर रहा है. समूह वर्तमान में 5.2 मेगावॉट क्षमता की पवन टर्बाइन बनाता है, जो गुजरात में खावड़ा जैसे उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं