विज्ञापन
7 years ago
विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों के प्रमुखों का तीन दिवसीय सम्मेलन दिल्ली में आज शुरू होगा. इसमें देश की विदेश नीति की प्राथमिकताओं और अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. दूतों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी एक बैठक होने की उम्मीद है.भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जून को समाप्त हुए सप्ताह को उससे पिछले सप्ताह के मुकाबले 2.25 अरब डॉलर घट गया है. मुंबई के घाटकोपर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक चार्टर्ड विमान की सह पायलट के पति ने पूछा कि खराब मौसम के बावजूद उड़ान को मंजूरी किसने दी और क्या विमान उड़ने के लिए फिट था.  सूरत के एक किसान ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन को गुजराज उच्च न्यायालय में आज चुनौती दी है. इन खबरों के अलावा देश-दुनिया के राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.
FIFA वर्ल्‍डकप 2018 : अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर क्‍वार्टरफाइनल में पहुंचा फ्रांस.
चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी : सेमीफाइनल में नीदरलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेलकर फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्‍ट्रेलिया से होगा मुकाबला
अनूप चंद्र पांडे (सफेद शर्ट में) ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्‍य सचिव का पदभार संभाला.

मुंबई के 'विक्टोरियन गोथिक ऐंड आर्ट डेको अनसाम्बल' को विश्व विरासत का दर्जा मिला : यूनेस्को

विशेष पीएमएलए अदालत ने भगोड़े अपराधी अध्यादेश के तहत विजय माल्या को 27 अगस्त को तलब किया : अधिकारी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि सीएम योगी के पिता आनंद बिष्ट  किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित हैं.com/widgets.js" charset="utf-8">
बैडमिंटन : मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारे किदाम्बी श्रीकांत

वर्ल्ड नंबर-7 भारत के बैडमिंडन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सके। श्रीकांत को शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जापान के केंटो मोमोटा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर-11 मोमोटा ने श्रीकांत को सीधे गेमों में 21-13, 21-13 से मात दी।  
जम्मू-कश्मीर : मौसम में सुधार के बाद बालटाल और पहलगाम के रास्ते से अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू.
कश्मीर में भारी बारिश के बाद घाटी के हालातों पर चर्चा करने के लइए राज्यपाल एनएन वोहरा ने राजभवन में आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की. झेलम नदी और इसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पैसों को लेकर विवाद में एक महिला की पिटाई से मौत हो गई. वहीं, परिवार के अन्य व्यक्ति हमले में घायल हो गये. बताया  जा रहा है कि पांच लोगों ने परिवार पर हमला  किया था.
लीबिया में नौका पलटने की घटना में 100 से अधिक प्रवासियों के मरने की आशंका जताई जा रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लीबिया नौसेना के प्रवक्ता अयूब कासेम के हवाले से बताया कि नौसेना को तीन बच्चों के शव भी मिले हैं और साथ में 16 को बचाया गया है.

बाढ़ की चेतावनी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. साथ-ही साथ स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिये गये हैं. 


कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में कावेरी जल विवाद पर आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 
महाराष्ट्र के पालघर में चिंचोटी नदी के पास एक 17 साल के लड़के का शव पाने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और केस दर्ज कर लिया है.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.25 अरब डॉलर घटा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जून को समाप्त हुए सप्ताह को उससे पिछले सप्ताह के मुकाबले 2.25 अरब डॉलर घट गया. यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से मिली.  आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 जून को समाप्त हुए सप्ताह को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 410.07 अरब डॉलर था जोकि बीत हफ्ते 22 जून को घटकर 407.81 अरब डॉलर रह गया. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: