विज्ञापन
6 years ago

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सातवें वेतन आयोग की  सिफारिशें लागू नहीं करने के विरोध में रेजिडेंट्स डॉक्टर स्ट्राइक पर रहेंगे. डॉक्टरों के स्ट्राइक की वजह से ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी हो सकती है. केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में 19 दिसंबर को राज्यपाल शासन के छह माह पूरे हो जाने के बाद राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजने के बाद यह फैसला किया गया.एक अधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में 19 दिसंबर से राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. भारत, श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एफ11 के माध्यम से आज अपना नया संचार उपग्रह जीएसएटी-7ए को प्रक्षेपित करेगा.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने  बताया कि 2,250 किलोग्राम का जीएसएटी-7ए 35 वां भारतीय संचार उपग्रह है जिसका निर्माण इसरो ने किया है. हरियाणा में हुए पांच नगर निगमों व दो नगरपालिकाओं के चुनाव नतीजे आज आएंगे. संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन होगा. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

मुंबई के होटल ट्राइटेंट में लगी आग. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. होटल ट्राइडेंड नरीमन प्वाइंट में है. आग होटल के बेंसमेंट की दुकान में लगी है. 
कल शाम 4 बजे महागठबंधन के नेताओं की AICC में प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस नेताओं के साथ तेजस्वी और मांझी भी रहेंगे मौजूद. गठबंधन में उपेंद्र कुशवहा के शामिल होने की पूरी उम्मीद है.
कल शाम 4 बजे महागठबंधन के नेताओं की AICC में प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस नेताओं के साथ तेजस्वी और मांझी भी रहेंगे मौजूद. गठबंधन में उपेंद्र कुशवहा के शामिल होने की पूरी उम्मीद है.
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी कर्जमाफी की घोषणा की है. राजस्थान में 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे. इससे राज्य सरकार पर 18 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. 

टीडीपी ने EVM खराब होने के मामले पर कल लोकसभा में शून्यकाल नोटिस दिया. यह नोटिस टीडीपी के सांसद मुरली मोहन, रविंद्र बाबू और मुट्टामसेट्टी श्रीनिवासन राव ने दिया है.
राज्यपाल शासन की अवधि खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू.
दिल्ली सरकार ने मेट्रो के चौथे फेज के निर्माण को मंजूरी दे दी है. 103 किलोमीटर के दायरे में 79 नए स्टेशन बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट में 6 लाइने होंगी. इनमें रिठाला-नरेला, जनकपुरी वेस्ट-आरके पुरम, मुकुंदपुर- मौजपुर, इंद्रलोक- इंद्रप्रस्थ, एरोसिटी- तुगलकाबाद और लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक होंगी.
बिहार में नक्सली विनय यादव की संपत्ति समेत एक क्रंस्ट्रक्शन गाड़ी, दो कारें और तीन बसों को ED ने जब्त किया. 
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम के भाई ओ राजा की AIADMK पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द की गई.
सीबीआई ने बैंक फ्रॉड केस में मुंबई 10 से लोगों को धोखे से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. इनमें 8 पीएनबी के अधिकारी हैं. 
वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुई हत्या से जुड़े केस में हत्या और दंगा फैलाने के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के केस की सुनवाई गुरुवार को होगी. नानावती आयोग की सिफारिश पर CBI द्वारा दर्ज किया गया यह दूसरा केस है.

GSLVF11 ने संचार उपग्रह GSAT-7A को सफलतापूर्वक जियोसिन्क्रोनस ट्रांसफर ऑरबिट में स्थापित किया.

मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड : CBI ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ विशेष पॉक्सो (POCSO) अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ब्रजेश ठाकुर के पुत्र राहुल आनंद को 24 दिसंबर तथा ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा ठाकुर को 26 दिसंबर को पेशी के लिए समन भेजा है.

देखें VIDEO: संचार उपग्रह GSAT-7A को GSLV-F11 के ज़रिये श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च कर दिया गया है.


केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा का कहना है, "2014 में जब हमारी सरकार बनी थी, FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने भारत को डाउनग्रेड किया था... उसके बाद हमने ट्रैफिक को दोगुना कर दिया... हमने एयरपोर्टों की संख्या बढ़ा दी... सो, एयर ट्रैफिक तथा एयरपोर्टों में शानदार बढ़ोतरी हुई है... चाहे सुरक्षा का मामला हो या क्वालिटी का, हमने सिस्टम को बेहद मज़बूत कर दिया है, और यह काफी संतोषजनक है कि FAA ने हमारी कैटेगरी 1 रेटिंग को बहाल कर दिया है, तथा भारत में DGCA द्वारा किए जा रहे सुरक्षा नियमन को लेकर संतुष्टि व्यक्त की है..."

बुधवार को शेयर बाज़ारों में लगातार सातवें दिन उछाल दर्ज किया गया. BSE सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी भी 10,960 के स्तर पर वापस पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश और बिहार से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों के बारे में टिप्पणी को लेकर तमन्ना हाशमी नामक महिला ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार) की अदालत में केस फाइल किया है.

अगस्तावेस्टलैंड केस में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की अदालत ने 28 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में न्यू आगरा पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एक लड़की को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ रेप किया गया. पीड़िता फिलहाल अस्पताल में उपचाररत है. लोहामंडी के सर्कल ऑफिसर चमन सिंह चावड़ा ने बताया, "वह कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी, जब आरोपी ने उसे अगवा किया... तफ्तीश की जा रही है, और कार्रवाई की जाएगी..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, "कांग्रेस पार्टी असम तथा गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगाने में कामयाब रही है... प्रधानमंत्री अब भी सो रहे हैं... हम उन्हें भी जगा देंगे..."

सरोगेसी (नियमन) विधेयक, 2016 लोकसभा में पारित हो गया है.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने किसानों के कर्ज़ माफ किए जाने को लेकर किए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा, "मैं क्या कह सकता हूं...? यह तो ऐसा है, 'मानो या न मानो, मैं ही चैम्पियन हूं...' सरकार सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद काम करती है... मुझे नहीं लगता, किसी भी अन्य सरकार ने किसानों के लिए उतना काम किया होगा, जितना मौजूदा सरकार कर रही है... किसी ने भी स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को नहीं माना था, इस सरकार ने माना, किसानों के लिए ऋण 10.50 लाख करोड़ तक बढ़ गया... राहुल गांधी की सरकारों को अपना काम करना चाहिए, बाकी अपना काम करेंगे..."

हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनाव 2018 में सभी पांच नगर निगमों में मेयर पदों BJP प्रत्याशी विजयी घोषित कर दिए गए हैं. पानीपत में BJP प्रत्याशी अवनीत ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंशु पाहवा को 74,940 वोटों से हराया. यमुनानगर में BJP उम्मीदवार मदन सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश कुमार को 40,678 वोटों से हराया. हिसार में BJP प्रत्याशी गौतम सरदाना ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेखा को 28,091 वोटों से हराया. रोहतक में BJP उम्मीदवार मनमोहन ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीताराम को 14,776 वोटों से हराया. करनाल में BJP प्रत्याशी रेणु बाला ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा वधवा को 9,348 वोटों से हराया.
हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनाव 2018 में रोहतक नगर निगम में मेयर पद पर BJP प्रत्याशी मनमोहन (65,822 वोट) को विजयी घोषित कर दिया गया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीताराम (51,046 वोट) को 14,776 वोटों से हराया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का कहना है, "हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव 2018 के दौरान मेयर पदों पर BJP की जीत सरकार की नीतियों तथा पार्टी की कड़ी मेहनत की जीत है, विशेष रूप से पानीपत में, जहां हमारे प्रत्याशी ने विशाल अंतर से जीत हासिल की है..."

केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में बताया, "जिला तथा निचली अदालतों में कुल 2.91 करोड़ से ज़्यादा मामले लंबित हैं, जिनमें से 21.9 लाख मामले 10 साल से अधिक समय से लंबित हैं... एक दशक से अधिक समय पुराने मामलों में जो राज्य सबसे आगे हैं, वे उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र हैं..."

हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनाव 2018 में हिसार नगर निगम में मेयर पद पर BJP प्रत्याशी गौतम सरदाना (68,196 वोट) को विजयी घोषित कर दिया गया है. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेखा (40,105 वोट) को 28,091 वोटों से हराया.
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बुधवार को एक प्राइवेट स्कूल के भीतर गोलियां चलने की वारदात में दो शिक्षक ज़ख्मी हो गए हैं. पुलिस तफ्तीश जारी है.

हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनाव 2018 में यमुनानगर नगर निगम में मेयर पद पर BJP प्रत्याशी मदन सिंह (91,642 वोट) को विजयी घोषित कर दिया गया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश कुमार (50,964 वोट) को 40,678 वोटों से हराया.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, BJP पर दबाव बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने कहा है कि उसे आम चुनाव 2019 में भी उतनी ही सीटें दी जानी चाहिए, जितनी पिछले लोकसभा चुनाव में दी गई थीं. NDA की घटक पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने कहा, "इसके साथ ही LJP को उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी सीटें मिलनी चाहिए... हम वही मांग रहे हैं, जो जायज़ है..."

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता वाईएस चौधरी के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, "यह राजनैतिक बदले का मामला है, सिर्फ अशलिए, क्योंकि गठबंधन तोड़ दिया गया..."

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता वाईएस चौधरी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्यवाही का मामला : अंतरिम राहत जारी रहेगी. मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.

हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनाव 2018 में पानीपत नगर निगम में मेयर पद पर BJP प्रत्याशी अवनीत (1,26,321 वोट) को विजयी घोषित कर दिया गया है. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंशु पाहवा (51,381 वोट) को 74,940 वोटों से हराया.
महाराष्ट्र : बॉम्बे हाईकोर्ट में मराठा आरक्षण का मुद्दा 23 जनवरी, 2019 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट में बताया कि उस तारीख तक कोई भी नियुक्तियां नहीं की जाएंगी.

हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनाव 2018 में करनाल नगर निगम में मेयर पद पर BJP प्रत्याशी रेणु बाला (69,960 वोट) को विजयी घोषित कर दिया गया है. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा वधवा (60,612 वोट) को 9,348 वोटों से हराया.
हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनावों में पांचों नगर निगमों में मेयर पद पर BJP प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
कोरिया गणराज्य के विदेशमंत्री कांग क्युंग-व्हा ने नई दिल्ली में भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.

मलयालम अभिनेत्री के यौन शोषण के मामले में केरल हाईकोर्ट ने अभिनेता दिलीप की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें मामले की जांच CBI से करवाने की मांग की गई थी.

लोकसभा में पारित ट्रांसजेंडर पर्सन्स (अधिकार संरक्षण) बिल के खिलाफ बेंगलुरू में ट्रांसजेंडरों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है, "समुदाय से सलाह-मशविरा नहीं किया गया... बिल में नौकरियों तथा शिक्षा में आरक्षण पर विचार नहीं किया गया, और हममें से अधिकतर भीख मांगने के लिए मजबूर हैं, जबकि बिल में भीख मांगने को अपराध बताया गया है..."

जांच आयोग के समक्ष पेश होने के बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा, "उनके (जयललिता के) दाखिले के वक्त इलाज की प्रक्रिया, जो इलाज किया गया, उन्हें विदेश भेजे जाने की योजना थी या नहीं, और उनकी मौत की वजह बने हालात के बारे में सवाल किए गए... यह जांच का मुद्दा है, जिसमें मैं पिछले सप्ताह गवाही दे चुका हूं... कल इसे स्थगित कर दिया गया था, कल मैं फिर जाऊंगा, और दूसरे पक्ष के सवालों का जवाब दूंगा..."

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन की संभावना पर कहा, "हाईकमान जो भी फैसला करेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे..."

दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों में फांसी की सज़ा पाए यशपाल सिंह की फांसी को टालने तथा ज़मानत दिए जाने की याचिका पर सुनवाई को 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है.

तेलंगाना राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने कहा है, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने उन्हें (राहुल गांधी) एक नाम से पुकारा था, और उसकी परिभाषा कहती है कि जो शख्स बेवकूफाना हरकतें करता है, 'मसखरा' (buffoon) कहलाता है... सारे देश ने देखा था, जब उन्होंने सभी संसदीय परम्पराओं को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री को गले लगाया था, सभी को लगा था, वह बेवकूफाना हरकत थी..."

दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता संजय निरूपम की याचिका को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ जारी समन को रद्द करने की स्मृति ईरानी की अर्ज़ी को मंज़ूर कर लिया है. कोर्ट ने स्मृति ईरानी द्वारा संजय निरूपम के खिलाफ किए मानहानि के मुकदमे में संजय निरूपम द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज भी कर दिया है.

बुलंदशहर हिंसा में जान गंवाने वाले सुमित के परिवार ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कहा कि हमने सुमित के लिए शहीद के दर्जे की मांग की है और जो आर्थिक सहायता सुबोध कुमार को मिली है, वैसी ही हमें भी मिले. उन्होंने कहा कि सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा.
फिल्म 'ज़ीरो' में 'कृपाण' दिखाने वाले दृश्यों को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर रेड चिलीज़ एन्टरटेनमेंट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर कहा है, "फिल्म के उस हिस्से में चरित्र अपनी शादी के लिए तैयार दिखाया गया है, और उसकी पोशाक में आभूषण के रूप में उस प्रकार का खंजर भी शामिल है, जिस प्रकार का खंजर बहुत-से समुदाय ऐसे अवसरों पर इस्तेमाल करते हैं... इस सच्चाई के बावजूद कि फिल्म तथा उसके पोस्टर में खंजर का इस्तेमाल सिर्फ आभूषण के रूप में किया गया है, 'कृपाण' की तरह नहीं, इस तरह के दृश्यों को संशोधित करने के कदम उठाए गए हैं... जिन हिस्सों का ज़िक्र किया गया है, उनमें विजज़ुअल इफेक्ट के ज़रिये बदलाव किए गए हैं, ताकि आभूषण के रूप में तलवार दिखाई जाए..."

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने अगस्तावेस्टलैंड केस के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की ज़मानत याचिका पर फैसला 22 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.

देखें VIDEO: पाकिस्तान की जेल से मंगलवार को रिहा होकर हिन्दुस्तान पहुंचे हामिद नेहाल अंसारी ने बुधवार को अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. हामिद अंसारी की मां ने विदेशमंत्री से कहा, "मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है..."

पाकिस्तान की जेल से मंगलवार को रिहा होकर हिन्दुस्तान पहुंचे हामिद नेहाल अंसारी ने बुधवार को अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.

अगस्तावेस्टलैंड केस के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की ज़मानत याचिका का विरोध करते हुए CBI ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में कहा, "इसकी (क्रिश्चियन मिशेल की) पहुंच बहुत व्यापक है, और वह इतना प्रभावशाली है कि वह कोशिश कर सबूतों को नष्ट कर सकता है... वह प्रत्यर्पण से ठीक पहले भी दुबई से भाग जाने की फिराक में था..."

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता तथा जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला ने पुलवामा में पिछले सप्ताह मुठभेड़ के बाद सात सामान्य नागरिकों के मारे जाने पर कहा, "सेना को गोलियों की जगह पानी की बौछार या आंसूगैस का इस्तेमाल करना चाहिए था... जो लोग मारे गए हैं, वे लौटकर नहीं आ सकते... हम उम्मीद करते हैं कि सेना तथा पुलिस भविष्य में इस तरह की कार्रवाई नहीं करेंगी..."

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल मुद्दे पर कहा, "हम JPC चाहते हैं, क्योंकि सभी कुछ तभी जान पाएंगे, जब संसद सदस्य बैठकर फाइलों को जांचेंगे... बोफोर्स और 2जी केसों में JPC गठित की गई थी... टाइपो (टाइपिंग की गलती) कैसे हो सकता है...? अगर एक शब्द होता, तो समझा जा सकता था, लेकिन पूरा अनुच्छेद (पैराग्राफ) टाइपो नहीं हो सकता..."

राफेल सौदे तथा कावेरी मुद्दों पर हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
INX मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा तलब किए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम नई दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पहुंच गए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बयान - 'मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था, जो मीडिया से बात करने में डरता हो' - पर प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "वह वरिष्ठ नेता हैं, पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जब वह प्रधानमंत्री थे, वह किसी और के आदेश और स्क्रिप्ट पर बोलते थे, और वह अब भी ऐसा ही कर रहे हैं... उन्हें एहसास होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी प्रॉम्पटर, स्क्रिप्ट या डायरेक्टर की ज़रूरत नहीं होती..."

पाकिस्तान की जेल से मंगलवार को रिहा किए गए हामिद नेहाल अंसारी अपने परिवार के साथ विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मिलने मंत्रालय पहुंचे.
बुलंदशहर में गोकशी के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी - शरफुद्दीन, नन्हे, साजिद, आसिफ - निर्दोष हैं, और 17 दिन तक जेल में बंद रहे इन निर्दोष लोगों की रिहाई के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कोर्ट जाएगी. असल आरोपियों को 16 दिन बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम नदीम, रईस और काला हैं.
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने INX मीडिया केस में बुधवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा है.

अगस्तावेस्टलैंड केस में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में कहा, "CBI ने उससे (क्रिश्चियन मिशेल से) दुबई में पांच बार पूछताछ की थी, और फिर दिल्ली में 15 दिन तक... वह डिस्लेक्सिया का शिकार है, और उससे कर्सिव राइटिंग में लिखने के लिए कहा गया..."

अगस्तावेस्टलैंड केस में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने कोर्ट में कहा, "वह (क्रिश्चियन मिशेल) कमज़ोर हो गया है, क्योंकि CBI के अनुरोध पर वह दुबई में भी पांच महीने तक हिरासत में रहा था... हम ज़मानत की किसी भी शर्त के लिए तैयार हैं... आप अन्य आरोपियों को पहले ही ज़मानत दे चुके हैं..."

तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) सांसदों ने आंध्र प्रदेश को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

RLSP के नेता उपेंद्र कुशवाहा का कहना है, "BJP तथा नीतीश कुमार का घमंड भी उन कारणों में से एक है, जिसके चलते हमने NDA छोड़ा, और अन्य को भी इसी घमंड का सामना करना पड़ेगा... लोक जनशक्ति पार्टी को भी जल्द से जल्द NDA छोड़ देना चाहिए... वरना उन्होंने (BJP ने) छोटी पार्टियों का तबाह कर देने का मन बना लिया है..."

अगस्तावेस्टलैंड केस : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में CBI ने कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की ज़मानत याचिका का विरोध किया. क्रिश्चियन मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ का दावा है कि मिशेल जांच में पूर्ण सहयोग कर रहा है.

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) सांसदों ने कावेरी नदी पर बांध निर्माण के खिलाफ संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

VVIP चॉपर घोटाले से जुड़े केस में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की विदेश जाने की अनुमति मांगने वाली अर्ज़ी पर CBI से जवाब तलब किया है. CBI 22 दिसंबर को जवाब दाखिल करेगी.

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राज्य में दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या की कथित साज़िश के सिलसिले में SDPI के दो कार्यकर्ताओं आशिक और अनवर के घरों की तलाशी ली. इस केस के सिलसिले में NIA ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पावन तमिल मास मार्गली का स्वागत करने के लिए तमिलनाडु के रामेश्वरम में लोग अपने घरों के बाहर रंगोली (कोलम) बना रहे हैं.

आगरा में कोचिंग सेंटर जा रही बीटेक की एक छात्रा को दो अज्ञात लोगों ने पकड़ लिया और जबरन यमुना नदी के किनारे ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया
महाराष्ट्र के शोलापुर में कोहरे की चादर बिछ गई है, और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

सेंसेक्स में 100 अंकों की उछाल, निफ्टी 10,950 के करीब

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित के पिता सीएम योगी से मिलने लखनऊ पहुंचे
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मंगलवार को एक हाथी को पकड़ा गया. मुख्य वन संरक्षक दीपक श्रीवास्तव ने बताया, "हाथी ने चार लोगों को मार दिया था तथा फसलों को नष्ट कर दिया था... हमने सफलतापूर्वक उसे नशे का इंजेक्शन दिया, और अब उसे मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व में बसा दिया जाएगा..."

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) तथा कांग्रेस ने लोकसभा में क्रमशः राफेल और नोटबंदी के मुद्दों पर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

पतानमतित्ता मजिस्ट्रेट की अदालत ने सबरीमाला मंदिर में लागू निषेधाज्ञा को 22 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

भारत के भूस्थैतिक संचार उपग्रह जीसैट-7ए को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ11 से प्रक्षेपित करने के लिए 26 घंटे की उल्टी गिनती मंगलवार को शुरू हो गई. 

पाकिस्तान की जेल से रिहा होने वाले भारतीय हामिद अंसारी बोले- मैं वापस आकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं करने के विरोध में रेजिडेंट्स डॉक्टर स्ट्राइक पर रहेंगे. डॉक्टरों के स्ट्राइक की वजह से ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी हो सकती है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com