विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

बॉक्सिंग रिंग में बॉक्सर के काट लिए थे कान, अब वह दिग्गज 15 साल के बाद करेगा वापसी, VIDEO शेयर कर बोला- आ रहा हूं

हैवीवेट बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) एक बार फिर से बॉक्सिंग रिंग (Boxing Ring) में वापसी करने वाले हैं.

बॉक्सिंग रिंग में बॉक्सर के काट लिए थे कान, अब वह दिग्गज 15 साल के बाद करेगा वापसी, VIDEO शेयर कर बोला- आ रहा हूं
Mike Tyson की बॉक्सिंग रिंग में वापसी
  • हैवीवेट बॉक्सर माइक टायसन की रिंग में होगी वापसी
  • चैरिटी मैच खेलकर गरीबों की करना चाहते हैं मदद
  • इंस्टाग्राम पर ट्रनिंग करते हुए वीडियो किया शेयर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बॉक्सिंग (Boxing) की दुनिया के बेताज बादशाह माने जाने वाले हैवीवेट बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) एक बार फिर से बॉक्सिंग रिंग (Boxing Ring) में वापसी करने वाले हैं. टायसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने यह जानकारी सभी से साझा की है. उन्होंने वीडियो शेयर कर अपनी वही अनोखी कला दिखाई है जिसके लिए वो जाने जाते थे. वीडियो में वो बॉ़क्सिंग का आक्रमक अंदाज में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही वीडियो के आखिर में 'मैं वापस आ गया' कहते हुए भी नजर आए हैं. टायसन के इस कथन के बाद उनकी वापसी के संकेत मिल रहे हैं. बता दें कि दरअसल वो चैरिटी मैच खेलने के लिए रिंग में वापस लौटने वाले हैं. टायसन रिंग में वापसी कर कुछ चैरिटी मैच खेलेंगे. गौरतलब है कि साल 2005 में टायसन (Mike Tyson) ने अपना आखिरी मैच खेला था.

अपने आखिरी फाइट में टायसन ने केविन मैकब्राइड से मुकाबला करना पड़ा था. आखिरी फाइट में टायसन को हार झलनी पड़ी थी. इस फाइट के बाद भी टायसन ने खुद को बॉक्सिंग से अलग करने का फैसला किया था. हैवीवेट बॉक्सर माइक टायसन ने अपने करियर में कुल 55 मैच खेले जिसमें 44 मैचों में जीत हासिल की. टायसन सबसे कम उम्र में हैवीवेट का खिताब जीतने वाले बॉक्सर भी बने थे. उन्होंने यह कमाल साल 1986 में 20 साल की उम्र में किया था. उनका यह रिकॉर्ड आजतक कोई बॉक्सर नहीं तोड़ पाया है. 

गौरतलब है कि माइक टायसन (Mike Tyson) चैरिटी मैच खेलकर पैसा अर्जित करना चाहते हैं जिससे वो गरीब लोगों की मदद कर सके. टायसन चैरिटी मैच से अर्जित हुए पैसे को उन लोगों में बाटेंगे जिनके पास घर बनाने के लिए कोई साधन नहीं हैं. गरीबों की मदद के लिए ही टायसन चैरिटी मैच के लिए खुद को तैयार करने के क्रम में खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. माइक टायसन जहां एक बेहतरीन बॉक्सर रहे तो उनका करियर भी विवादों से भरपूर रहा.

बता दें कि साल 1997 को एमजीएम ग्रैंड गार्डन अरेना में हुए हैवीवेट मुकाबले के दौरान टायसन ने अपने विरोधी बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड का कान काट लिया था. जिसके बाद मैच रैफरी ने मैच रोककर इवांडर होलीफील्ड को विजेता घोषित कर दिया था. आज भी बॉक्सिंग के चाहने वाले टायसन के उस खूंखार कारनामें को नहीं भूले हैं. कान काटने वाले घटना के बाद टायसन पर 3 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगा था और साथ ही एक साल के लिए उनका बॉक्सिंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com