
साल 2025 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस के लिहाज से अब तक ठीक-ठाक रहा है. बैक टु बैक हिट्स देखने को नहीं मिलीं लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कमाई ठंडी रही. इस साल की पहली हिट के बारे में बात करें तो ये खिताब विक्की कौशल की छावा के नाम जाता है. साल की पहली हिट तो दी लेकिन इसके अलावा उनके पास 2024 से लेकर छावा से पहले तक कोई हिट नहीं थी. अब जरा 2025 के शुरुआती 6 महीने में धुंधाधार परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेस की बात करें तो एक नाम है जिसने अभी तक 3 फिल्में दी हैं और इन फिल्मों ने करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई की है.
कौन है ये गोल्डन गर्ल ?
इस गोल्डन गर्ल का नाम रश्मिका मंदाना है. पिछले कुछ समय में रश्मिका ऐसी लकी चार्म बनी हैं कि जिस फिल्म में नजर आ जाएं करोड़ों पक्के फिर चाहे पुष्पा पार्ट-1 और 2 हों या एनिमल. इसके बाद से तो फिल्म मेकर्स के बीच रश्मिका का नाम पहली पसंद बन चुका है. अब अगर 2025 की बात करें तो उनकी हिट फिल्म छावा रही. छावा ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड करीब 807.88 करोड़ की कलेक्शन की. छावा के बाद रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आईं. भाईजान और गोल्डन गर्ल की इस फिल्म को हिट तो नहीं कहेंगे लेकिन कमाई के मामले में इसने भी पूरा दम दिखाया. सिकंदर ने दुनिया भर में 177 करोड़ की कलेक्शन की. हाल में रश्मिका मंदाना, धनुष के साथ कुबेरा में नजर आईं. 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने 13 दिनों में 83.55 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. अब अगर रश्मिका की इन तीन फिल्मों की कलेक्शन को मिला लिया जाए तो एक्ट्रेस ने 6 महीने में बॉक्स ऑफिस पर 1,068.43 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.
6 महीने में रश्मिका को कितनी टक्कर दे पाईं दूसरी एक्ट्रेसेज
रश्मिका के अलावा दूसरी एक्ट्रेसेज जो पर्दे पर आईं उनमें वाणी कपूर (रेड 2), सारा अली खान (स्काई फोर्स), जेनीलिया डिसूजा (सितारे जमीन पर), अनन्या पांडे (केसरी 2) और वामिका गब्बी (भूल चूक माफ) शामिल हैं. इन एक्ट्रेसेज ने अच्छा बिजनेस किया और विकीपीडिया कि टॉप ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाई लेकिन इन सभी की एक-एक फिल्म थियेटर्स में आई और इतना बड़ा चमत्कार नहीं हुआ कि रश्मिका की पोजीशन हिल पाती. इनकी कमाई की बात करें तो रेड 2 ने 243 करोड़ कमाए, स्काई फोर्स के खाते में 168.88 करोड़ आए, सितारे जमीन पर की कलेक्शन 199.09 करोड़ रही, केसरी 2 की कमाई 144.35 रही और भूल चूक माफ 90.78 करोड़ के साथ सिमट गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं